Independence day 2023 : स्वतंत्रता दिवस पर योगी सरकार देगी 9 करोड़ ग्रामीणों को घर-घर नल से जल का तोहफा

पानी के लिए मीलों का सफर तय करने वाली महिलाओं को भी राहत मिलेगी. राज्य सरकार की पहल पर स्वच्छ पेयजल मिलने से न केवल ग्रामीणों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा

By अनुज शर्मा | August 13, 2023 3:18 PM

लखनऊ : योगी सरकार जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से उत्तर प्रदेश के 9 करोड़ ग्रामीणों को नल से जल का तोहफा देकर भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाएगी. इस दिन यूपी के डेढ़ करोड़ से अधिक घरों तक नल से जल की सप्लाई शुरू हो जाएगी. यह पहला मौका होगा जब राज्य के आधे से ज्यादा ग्रामीण परिवारों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इतनी बड़ी सौगात मिलेगी. हर घर को नल से जल मिलने से जहां गांव-गांव में रहने वाले ग्रामीणों के चेहरों पर खुशियां आएंगी. वहीं पानी के लिए मीलों का सफर तय करने वाली महिलाओं को भी राहत मिलेगी. राज्य सरकार की पहल पर स्वच्छ पेयजल मिलने से न केवल ग्रामीणों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा बल्कि उनका जीवन स्तर भी काफी बेहतर होगा.

4 साल पहले 1.97 % ग्रामीण परिवारों तक नल  का जल

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने 15 अगस्त को यूपी के डेढ़ करोड़ ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचाने की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन नल कनेक्शन प्रदान करने की गति कम नहीं होनी चाहिये. लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि 77वें स्वतंत्रता दिवस के पर्व को गांव-गांव में काम कर रही संस्थाएं नल कनेक्शन मिलने वाले परिवारों के साथ मिलकर मनाएं. आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में 9 करोड़ ग्रामीणों को मिलने जा रही सौगात सरकार की बड़ी उपलब्धि है. बता दें कि पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन को यूपी की योगी सरकार काफी तेजी से पूरा कर रही है. 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की शुरुआत के समय यूपी में केवल 1.97 फीसदी ग्रामीण परिवारों तक ही नल से जल की सुविधा थी. योगी सरकार ने मात्र 4 सालों में काफी तेजी से कार्य करते हुए राज्य के 56.83 फीसदी ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचा दिया है.

Also Read: How To : ट्रेन में 1162 यात्री के सफर का मददगार बना Railmadad , ऐसे लें Indian Railway के इस पोर्टल की सेवा
एक दिन में देश में सर्वाधक नल कनेक्शन दे रहा यूपी

बड़ी आबादी होने के बावजूद उत्तर प्रदेश देश में प्रतिदिन सर्वाधिक नल कनेक्शन देने वाला राज्य है. हर घर जल योजना से यूपी में प्रतिदिन 40,000 से अधिक घरों तक नल सप्लाई पहुंचाई जा रहीं है. इतना ही नहीं जल जीवन मिशन की ‘हर घर जल’ योजना से रविवार तक 1,49,14,331 ग्रामीण परिवारों तक नल से जल की सप्लाई शुरू हो चकी है. 8,94,85,986 ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल का सीधा लाभ मिलने लगा है. ‘हर घर जल’ योजना का लक्ष्य वर्ष 2024 तक यूपी के 2 करोड़ 62 लाख से अधिक परिवारों तक नल से जल पहुंचाना है.

Also Read: independence day : आजादी का गुमनाम हीरो जो महिला का वेश रखकर खेतों में छिपे क्रांतिकारियों का करता था इलाज
ग्रामीण परिवारों के लिए देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस बनेगा यादगार

  • जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से डेढ़ करोड़ ग्रामीण परिवारों तक जल की सप्लाई हो जाएगी शुरू

  • – आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में आधे से अधिक ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ पेयजल मिलने का सपना होगा पूरा

  • नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दियेे आावश्यक दिशा-निर्देश

  • 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की शुरुआत के समय यूपी में मात्र 1.97 फीसदी ग्रामीण परिवारों तक ही नल से जल की सुविधा थी

  • मात्र 4 साल में योगी सरकार ने यूपी के 56.83 फीसदी ग्रामीण परिवारों तक पहुंचाया हर घर जल

Next Article

Exit mobile version