Lok Sabha Election: सपा-कांग्रेस की बैठक के बाद रामगोपाल यादव ने क्यों कहा आधा रास्ता बाकी
इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कोई फार्मूला तय नहीं हो पा रहा है. बीएसपी के अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद यूपी में सपा और कांग्रेस का गठबंधन होना तय है. किसको कितनी सीट पर लड़ना है, इसको लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस जितनी सीट मांग रही है, सपा उससे आधी देने पर सहमत है.
लखनऊ: इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच यूपी की 80 सीटों के बंटवारे में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बुधवार को कांग्रेस के साथ बैठक के बाद सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने कुछ इसी तरह का खुलासा किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी आधा रास्ता तय हुआ है, आधा और बाकी है.
लोकसभा 2024 के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव, जावेद अली, लालजी वर्मा, संग्राम सिंह यादव और उदयवीर सिंह का एक पैनल बनाया है. यह पैनल ही कांग्रेस के साथ यूपी की सीटों को लेकर बातचीत कर रहा है. बुधवार को इस पैनल के साथ कांग्रेस की पहली बैठक थी.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस यूपी में 25 से 28 सीटों पर दावेदारी कर रही है. जबकि समाजवादी पार्टी उसे 12 से 15 सीटें देने के पक्ष में है. इन सीटों को लेकर ही दोनों पार्टियों के नेता चर्चा कर रहे हैं. बीएसपी के अकेले लड़ने की घोषणा के बाद कांग्रेस के पास यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ ही गठबंधन का रास्ता बचा है. समाजवादी पार्टी को कांग्रेस के साथ ही राष्ट्रीय लोकदल और अन्य छोटी पार्टियों के साथ भी सीटें शेयर करनी है. इसलिए वह बहुत फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. कुछ ऐसी सीटें हैं, जिस पर दोनों पार्टियां दावेदारी ठोंक रही हैं. ऐसे में एक-दूसरे के सिंबल पर अपना-अपना प्रत्याशी भी देने पर विचार किया जा रहा है. उधर अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि इंडिया गठबंधन में जल्द ही सीट बंटवारा हो जाएगा. इसके लिए दोनों पार्टी के नेताओं की बैठक हो रही है.
Also Read: Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का दूसरा दिन, यजमान अनिल मिश्रा सरयू किनारे कर रहे विशेष पूजा