यूपी में कांग्रेस 11 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी यह जानकारी
यूपी में कांग्रेस 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी.यानी कि 80 में से 69 सीटों पर सपा चुनाव लड़गी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है.
उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर डील पक्की हो गई है. यूपी में कांग्रेस 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. यानी कि 80 में से 69 सीटों पर सपा चुनाव लड़गी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है. अखिलेश यादव ने पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है. ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा. ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी. कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा. इससे पहले, सपा और रालोद में 7 सीट पर गठबंधन हुआ था. यानी अब यूपी में इंडिया गठबंधन में सपा, कांग्रेस और रालोद के बीच सीटों पर सहमति बन गई है. बता दें कि इससे पहले 17 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस के साथ सपा महासचिव राम गोपाल यादव की बैठक हुई थी. बैठक में बाहर निकलकर राम गोपाल ने कहा कि हमने आधा रास्ता तय कर लिया है. बाकी आधा रास्ता भी जल्द तय कर लिया जाएगा. राम गोपाल के इस बयान के बाद से यह संकेत मिल गए थे कि सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और सपा में बात बन गई है.
Also Read: Bihar Politics पर अखिलेश यादव बोले- नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में रहते तो PM बन सकते थे, उधर जाकर क्या मिलेगाकांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा।
‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 27, 2024
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अखिलेश यादव के इस फैसले से कांग्रेस पार्टी के अहसमत होने की खबर है. कहा जा रहा है कि यह फैसला अखिलेश यादव का है न कि कांग्रेस का. हालांकि अभी तक कांग्रेस के किसी नेता का इस पर बयान नहीं आया है. आपको बता दें कि 17 जनवरी को सीटों के बंटवारे पर दिल्ली में गठबंधन के घटक दलों कांग्रेस और सपा के बीच बैठक हुई थी, लेकिन बैठक में कोई नतीजे नहीं निकल सका था। बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि सपा के साथ एक और बैठक होनी है. बात नहीं बनी तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी या मल्लिकार्जुन खरगे अखिलेश यादव के साथ बात करेंगे.
Also Read: Ayodhya Ram Mandir: श्रद्धालु इन ट्रेन और फ्लाइट्स से जा सकते हैं अयोध्या, ठहरने के लिए ये हैं सस्ते होटल्स यहां देखें पिछले तीन चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन2009 में कांग्रेस 69 सीटों पर चुनाव लड़ी और 21 जीती. इस चुनाव में सपा 75 पर लड़कर 23 और बसपा 69 पर लड़ी और 20 सीटें जीतीं थी.
2014 में कांग्रेस 67 पर लड़कर सिर्फ दो सीट जीती. सपा 75 में पांच और बसपा 80 पर लड़ी और एक भी सीट नहीं जीत पाई थी.
2019 में सपा- बसपा का गठबंधन था. कांग्रेस 67 पर लड़ी और सिर्फ रायबरेली जीत पाई. सपा 37 पर लड़ी और पांच जीती, जबकि बसपा 38 पर लड़ी और 10 जीती. रामपुर और आजमगढ़ हारने के बाद सपा के सिर्फ तीन सांसद हैं.