Ind Vs England: भारत इंग्लैंड क्रिकेट मैच के चलते इकाना स्टेडियम के बाहर ट्रैफिक जाम, अंदर दर्शक परेशान
भारत इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थी. लेकिन मैच के दिन सभी इंतजाम धरे के धरे रह गये. हालांकि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट लगातार सोशल मीडिया एकाउंट से यातायात सामान्य बताती रही.
लखनऊ: भारत इंग्लैंड के बीच इकाना स्टेडियम में हुए क्रिकेट मैच के कारण शहीद पथ और सुल्तानपुर रोड पर लोग जाम से जूझते रहे. मैच में आने वाली भीड़ के चलते कई मार्गों पर ट्रैफिक रोक दिया गया था. इसके चलते मुख्य मार्ग पर गाड़ियों की लाइन लगी रही. सड़क पर लगे इस जाम में वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट ने कोढ़ में खाज का काम किया. हूटर बजाती गाड़ियों के काफिले राँग साइड से निकलते रहे और आम लोगों के लिये परेशानी खड़ी करते रहे. वहीं स्टेडियम के अंदर स्टेडियम प्रबंधकों की बदइंतजामी से लोग परेशान रहे.
भारत इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थी. लेकिन मैच के दिन सभी इंतजाम धरे के धरे रह गये. हालांकि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट लगातार सोशल मीडिया एकाउंट से यातायात सामान्य बताती रही लेकिन वास्तविकता इससे दूर थी. लोगों ने सोशल मीडिया एकाउंट पर ही पुलिस के दावों को झुठला दिया. ट्रैफिक की ध्वस्त व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को ट्रोल भी किया. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि मैच के दौरान लगभग 40 हजार लोग आए. इसके बावजूद यातायात व्यवस्था चौकस रही.
इकाना स्टेडियम में मैच खत्म होने के उपरांत वाहन अधिक संख्या में रोड पर हैं जिससे ट्रैफिक का दबाव है, परंतु पुलिस द्वारा लगातार ट्रैफिक सिग्नल का प्रयोग कर, नियमो का पालन करते हुए ट्रैफिक चलवाया जा रहा है। #Lkopolice_On_Duty@Uppolice pic.twitter.com/VPKYvc6ZqF
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) October 29, 2023
उधर इकाना स्टेडियम के अंदर भी मैच देखने के गये क्रिकेट फैंस को बदइंतजामी झेलनी पड़ी. लोगों को पहले तो अपने बैठने के स्थान तक पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ी. साथ ही खाने-पीने के महंगे दाम की शिकायतें भी दर्शकों ने की. वॉश रूम की हालत भी खराब बतायी गयी. दर्शकों का कहना था कि वॉश रूम में सफाई नहीं थी. इसके चलते लोगों को दिक्कत हुई. गौरतलब है कि भारत इंग्लैंड मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक थे. शुरुआत में लोगों को टिकट ही नहीं मिले. एक-एक टिकट का पांच से छह गुना दाम वसूला गया. ऑनलाइन टिकट बेचने वाली एक फर्जी वेबसाइट के झांसें में भी क्रिकेट फैंस आ गये और उनका पैसा डूब गया. हालांकि बाद में इस वेबसाइट को बंद कराया गया. मैच के एक दिन पहले से लेकर मैच शुरू होने के बाद तक ब्लैक में टिकट बेचने वाले स्टेडियम के आसपास मंडराते रहे.
Also Read: UP Breaking News Live: मेरठ में वंदे भारत ट्रेन से रेहड़ा टकराया, महिला व दो बेटियों की मौत