India Post Recruitment 2022: यूपी GDS भर्ती परीक्षा का रिजल्‍ट जारी, ऐसे करें चेक

India Post Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट ने यूपी ग्रामीण डाक सेवक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2022 2:25 PM

India Post Recruitment 2022: यूपी पोस्टल सर्कल भर्ती 2021 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इंडिया पोस्ट ने यूपी ग्रामीण डाक सेवक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

कितने उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट

बता दें कि अभर्थियों का चयन आवेदन में दिए गए पदों के आधार पर योग्यता को वरीयता देते हुए किया गया है. अभर्थियों का सिलेक्शन केवल मूल प्रमाणपत्रों के वेरिफिकेशन और संबंधित भर्ती प्राधिकारी द्वारा स्वीकृति के अधीन है. जारी मेरिट लिस्‍ट के अनुसार, ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्‍टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर, और डाक सेवक के पद के लिए कुल 4259 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसके अलावा 5 उम्मीदवारों के रिजल्‍ट रोकने की भी खबर है.

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाएं. यहां स्क्रीन पर दिख रहे रिजल्‍ट के नोटिस पर क्लिक करें. इसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. पीडीएफ में चयनित उम्मीदवारों का रोल नंबर दिया गया है, जहां आप अपना रोल नंबर चेक कर लें. रिजल्‍ट चेक करने के बाद एक पीडीएफ अपने पास रख लें.

Next Article

Exit mobile version