Loading election data...

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर’ रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स ‘ शुरू, रेल रेस्टोरेंट में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा

रेलवे की फूड-ऑन-व्हील्स अवधारणा के तहत, एक परित्यक्त रेलवे कोच को एक रेस्तरां में बदल दिया गया है. फातिमा नाम की महिला रेल यात्री ने किया शुभारंभ

By अनुज शर्मा | August 29, 2023 1:03 AM

लखनऊ : रेलवे के फूड-ऑन-व्हील्स कॉन्सेप्ट के तहत सोमवार को चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर नवनिर्मित रेल कोच रेस्तरां का उद्घाटन किया गया . रेस्टोरेंट को ‘रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स’ नाम दिया गया है. इस अवधारणा के तहत, एक परित्यक्त (पुराने) रेलवे कोच को एक रेस्तरां में बदल दिया गया है. इसका उद्घाटन गोरखपुर जाने वाली महिला रेल यात्री फातिमा ने किया .रेल कोच रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखने को मिल जाएगा.


आम आदमी और रेलवे यात्री दोनों उठा सकेंगे लुफ्त

रेखा शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक, एनआर, लखनऊ ने कहा कहा कि रेस्तरां संचालक द्वारा इसे आकर्षक रूप देने के लिए पेंटिंग और सजावट की गई थी”. “यह आम आदमी और रेलवे यात्रियों को समान रूप से उत्कृष्ट भोजन प्रदान करने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर में उत्तर रेलवे, लखनऊ डिवीजन द्वारा स्थापित पहियों पर पहला रेस्तरां है . मंडल स्तर पर यह दूसरा ऐसा रेस्तरां है. स्टेशन निदेशक आशीष सिंह ने कहा,” मुफ्त वाई-फाई जैसी सुविधाएं, वीडियो पैनल पर दर्शनीय स्थलों की जानकारी है.”

मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि “आम जनता और रेल यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाले व्यंजन प्रदान करके राजस्व बढ़ाने के लिए यह अनूठी पहल शुरू की गई है. यह रेस्तरां विभिन्न प्रकार की सुविधाओं और सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें आम लोगों और रेलवे यात्रियों को विशिष्टता की भावना मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version