IRCTC Train News : दिवाली के बाद प्रवासियों को कर्मनगरी लौटने में नहीं होगी कोई दिक्कत, चलेगी नई ट्रेन

ट्रेन नंबर 05301 गोरखपुर-वलसाड स्पेशल पांच व 12 नवंबर को गोरखपुर से सुबह पांच बजे चलेगी. आइए जानें इसकी खूबियां...

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2021 10:42 AM

IRCTC Diwali Special Train : दीपावली में अपने घर पहुंचे प्रवासियों का ख्याल रखते हुए भारतीय रेलवे उनके लौटने की तैयारी के इंतजाम भी शुरू कर चुका है. दीपावली के बाद लखनऊ और आसपास के गोंडा, बहराइच, बस्ती, बाराबंकी सहित कई जिलों से प्रवासी अपने रोजी-रोटी वाली नगरी में वापस लौटेंगे.

इंडियन रेलवे की ओर से जारी की गई रेलवे दीपावली के बाद वापसी के लिए वलसाड के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा. यह ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ होकर कन्नौज के रास्ते रवाना होगी. यानी पूर्वांचल की सवारियां इस ट्रेन का लाभ उठा सकती हैं. दरअसल, दीपावली के बाद लखनऊ और आसपास के गोंडा, बहराइच, बस्ती, बाराबंकी सहित कई जिलों से प्रवासी अपने कामकाज पर वापस लौटेंगे. ऐसे में रेलवे गोरखपुर से पांच व 12 नवंबर को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा. ट्रेन नंबर 05301 गोरखपुर-वलसाड स्पेशल पांच व 12 नवंबर को गोरखपुर से सुबह पांच बजे चलेगी. आइए जानें इसकी खूबियां…

· ट्रेन नंबर 05301 गोरखपुर-वलसाड स्पेशल पांच व 12 नवंबर को गोरखपुर से सुबह पांच बजे चलेगी.

· यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा होकर लखनऊ से सुबह 10:15 बजे रवाना होगी.

· यह स्पेशल ट्रेन कानपुर, कन्नौज, फर्रूखाबाद, कासगंज , मथुरा, अछनेरा , भरतपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत होते हुए दोपहर 12:10 बजे वलसाड पहुंचेगी.

· वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 05302 वलसाड-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन छह व 13 नवंबर को वलसाड से दोपहर 2:05 बजे रवाना होगी.

· ट्रेन अगले दिन दोपहर 2:50 बजे लखनऊ होते हुए गोरखपुर रात आठ बजे पहुंचेगी.

· इस ट्रेन में लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) एक जनरेटर सह लगेज यान, सेकेंड सीटिंग क्लास की 20 बोगियां होंगी.

रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर वलसाड स्पेशल के संचालन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है.

Also Read: Indian Railways / IRCTC : छठ पर्व को लेकर चलायी गयी सात जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी सूची

Next Article

Exit mobile version