22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian railway : आनंद विहार टर्मिनल से बिहार के छपरा कचहरी के बीच चलेगी समर स्‍पेशल ट्रेन

बिहार के गोपालगंज, सीवान और छपरा के अलावा यूपी के कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, सीतापुर , बरेली , मुरादाबाद तथा गाज़ियाबाद जिला के लोगों को दिल्ली से छपरा के बीच यात्रा करने में अब असुविधा नहीं होगी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश और बिहार के हजारों लोगों को ट्रेन के लिए सीट की मारामारी नहीं करनी पड़ेगी. बिहार के गोपालगंज, सीवान और छपरा के अलावा यूपी के कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, सीतापुर , बरेली , मुरादाबाद तथा गाज़ियाबाद जिला के लोगों को दिल्ली से छपरा के बीच यात्रा करने में अब असुविधा नहीं होगी. ट्रेन रेलयात्रियो के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे, आनंद विहार टर्मिनल –छपरा कचहरी के बीच समर स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 05101/05102 का संचालन करने जा रही है.

18 जून से छपरा कचहरी से खुलेगी

मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी,दीपक कुमार ने बताया कि 05101 छपरा कचहरी-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल रेलगाड़ी 18 जून से छपरा कचहरी से सुबह 08.00 बजे खुलेगी. अगले दिन सुबह 05.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.वापसी दिशा में 05102 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा कचहरी समर स्‍पेशल रेलगाड़ी 19 जून 2023 को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 07.00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.40 बजे छपरा कचहरी पहुंचेगी.

यहां होगा ठहराव

सामान्य श्रेणी के आरक्षित तथा अनारक्षित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी बिहार के मरहौरा, मरहौरा, मसरख, दिघवा दुबौली, सिधवालिया, थावे, तमकुही रोड तथा उत्तर प्रदेश के पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर जं, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा जंक्शन ,बुढ़वल, सीतापुर जं, बरेली , मुरादाबाद तथा गाज़ियाबाद स्‍टेशनों पर ठहरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें