Loading election data...

Indian Railway : लखनऊ- गोरखपुर बीच लोको पायलट को आई नींद, बुढ़वल पर ट्रेन खड़ी कर चले गए … बरपा हंगामा

लोको पायलट (ट्रेन ड्राइवर) ने ड्यूटी के घंटे पूरे होने पर नींद आने की बात कहकर लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस को आगे चलाने से इंकार कर दिया. भूख प्यास से बेहाल रेलयात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा काटा. गुस्से में यात्रियों ने दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया.

By अनुज शर्मा | November 29, 2023 6:55 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में ड्यूटी खत्म होने पर दो ट्रेनों के लोको पायलट (ड्राइवर) ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर आराम करने चले गए. दोनों लोको पायलट को ड्यूटी के घंटे पूरे होने पर नींद आ रही थी. नींद आने के कारण वह लखनऊ गोरखपुर रेल खंड के बीच स्थित बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर चले गए. सहरसा एक्सप्रेस और 15205 लखनऊ- बरौनी एक्सप्रेस चार घंटे तक खड़ी रही. लखनऊ- बरौनी एक्सप्रेस के 15205 के लोको पायलट (ट्रेन ड्राइवर) ने ड्यूटी के घंटे पूरे होने पर नींद आने की बात कहकर लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस को आगे चलाने से इंकार कर दिया था. चित्रकूट एक्सप्रेस का ड्राइवर ने भी ट्रेन ले जाने से इंकार कर दिया. छोटे से स्टेशन पर चार घंटे से अधिक समय तक भूख प्यास से बेहाल रेलयात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा कर दिया. गुस्से में यात्रियों ने दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया. सहरसा एक्सप्रेस के चलने तक दूसरी ट्रेन को रोके रखा. हालांकि बाद में एक ट्रेन के ड्राइवर को तो समझा-बुझाकर किसी तरह आगे की यात्रा के लिए ट्रेन को रवाना कर दिया गया. इस दौरान रामनगर थाना का पुलिस फोर्स भी पहुंच गया.

Also Read: Indian Railway : बिहार-पूर्वांचल यात्रियों की बढ़ने जा रहीं मुश्किलें, कोहरे में निरस्त हो जाएंगी 28 Train

Next Article

Exit mobile version