Indian Railways: लखनऊ से गुजरने वाली 14 ट्रेनें आज से निरस्त, पांच का बदला रूट, सफर पर जाने से पहले देखें सूची
Indian Railways: गोरखपुर से कुसुम्ही रेलवे स्टेशन के बीच प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य कराने की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. इन कार्यों के पूरा होने के बाद रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, साथ ही सुरक्षा के अलावा ट्रेनों का आवागमन पहले से ज्यादा सुव्यवस्थित हो सकेगा.
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने विभिन्न कार्यों के मद्देनजर कई ट्रेनों का संचालन निरस्त किया है. रेलवे के इस निर्णय से गोरखपुर रूट की 14 ट्रेनों को गुरुवार से अलग-अलग तारीखों पर पांच सितम्बर तक कैंसिल किया गया है. इसके साथ ही पांच ट्रेनों को बदले रूट से चलाने का फैसला किया गया है.
इस वजह से भारतीय रेलवे की यात्रियों को सलाह है कि सफर पर निकलने से पहले अपने रूट से संबंधित ट्रेनों की अपडेट जानकारी जरूर कर लें, जिससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से कुसुम्ही रेलवे स्टेशन के बीच प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य कराने की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. इन कार्यों के पूरा होने के बाद रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, साथ ही सुरक्षा के अलावा ट्रेनों का आवागमन पहले से ज्यादा सुव्यवस्थित हो सकेगा.
भारतीय रेलवे के मुताबिक 15078 गोमतीनगर कामाख्या एक्सप्रेस 4 सितंबर को, 15078 कामाख्या गोमतीनगर 5 सितंबर को, 14684 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस 31 अगस्त के साथ एक, तीन व पांच सितंबर को, 14673 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस दो, चार व छह सितंबर को, 14650 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस दो व चार सितंबर को और 14649 जयनगर से अमृतसर 3 व 5 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
इसी तरह 15651 गुवाहाटी से जम्मूतवी चार सितंबर को, 15652 जम्मूतवी गुवाहाटी एक्सप्रेस 6 सितंबर को, 15080 गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्स्प्रेस 31 अगस्त से पांच सितंबर तक, 15079 पाटलिपुत्र गोरखपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त से पांच सितंबर तक, 14010 आनन्दविहार बापूधाम एक्सप्रेस तीन व पांच सितंबर को, 14009 बापूधाम मोतिहारी आनन्दविहार एक सितंबर को, 09451 गांधीधाम भागलपुर स्पेशल एक सितंबर को तथा 09452 भागलपुर गांधीधाम एक्सप्रेस चार सितंबर को निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव
इसके साथ ही रेलवे के मुताबिक कटिहार से पांच सितंबर को चलने वाली कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस, बरौनी से 31 अगस्त से पांच सितंबर तक चलने वाली बरौनी नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेनें बदले मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी जंक्शन-बनारस-प्रयागराज जंक्शन-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएंगी. वहीं अमृतसर से 30 अगस्त से पांच सितंबर तक चलने वाली कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस, नई दिल्ली से 31 अगस्त से पांच सितंबर तक चलने वाली नई दिल्ली बरौनी स्पेशल बदले मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जंक्शन-बनारस-वाराणसी जंक्शन-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलेंगी.
इस तरह दरभंगा से 31 अगस्त से पांच सितंबर तक चलने वाली दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल बदले मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी जंक्शन-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-ऐशबाग के रास्ते, नई दिल्ली से 31 अगस्त से पांच सितंबर तक चलने वाली नई दिल्ली दरभंगा स्पेशल बदले मार्ग ऐशबाग-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी जंक्शन-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते तथा भागलपुर से 31 अगस्त को चलने वाली भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस बदले मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी जंक्शन-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
मुंबई-बनारस एक्सप्रेस के बढ़ाए जाएंगे फेरे
इसके साथ ही रेलवे प्रशासन ने मुंबई बनारस मुंबई एक्सप्रेस के चार-चार फेरे बढ़ाने का निर्णय किया है. रेलवे अफसरों के मुताबिक 09183 मुंबई बनारस ट्रेन छह से 27 सितंबर तक और 09184 बनारस मुंबई ट्रेन आठ सितंबर से 29 सितंबर तक चार अतिरिक्त फेरे लगाएगी. इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को राहत मिलेगी.
चार ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त एसी कोच
यात्रियों की मांग पर रेलवे प्रशासन गोरखपुर देहरादून एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर देहरादून एक्सप्रेस में स्लीपर बोगी की जगह फर्स्ट एसी का एक-एक कोच तथा ऐशबाग गोरखपुर एक्सप्रेस और लखनऊ जंक्शन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में सेकेंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा. इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को राहत मिलेगी.