20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! इस बड़े स्टेशन का बदल गया है कोड, टिकट बुक करने से पहले करें चेक

झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन कर दिया गया है. स्टेशन के साथ कोड भी बदल दिया गया है.

Indian Railways: रेल यात्री अक्सर टिकट बुक करते समय तब मुश्किल में फंस जाते हैं, जब किसी स्टेशन का नाम बदल गया हो, और उन्हें इस संबंध में जानकारी न हो. दरअसल, हाल ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है. अब इसे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के नाम से जाना जाएगा. लंबे समय से स्टेशन का नाम बदलने की मांग की जा रही थी.

झांसी स्टेशन का नया कोड ये है

भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार की अधिसूचना के बाद रेलवे ने आईआरसीटीसी के वेबसाइट यानी जहां से हम लोग टिकट बुक करते हैं, उस जगह से झांसी रेलवे स्टेशन का कोड बदल दिया है. पहले वेबसाइट पर झांसी रेलवे स्टेशन का कोड जेएचएस (JHS) था, जोकि अब बदलकर वीजीएलबी (VGLB) हो गया है.

इससे पहले कितने स्टेशन के बदले नाम

इससे पहले योगी सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया था. इसके अलावा, प्रयागराज के भी चार स्टेशनों का नाम बदला गया था. इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद सिटी, इलाहाबाद छिवकी और प्रयाग घाट स्टेशन के नाम क्रमश: प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज छिवकी और प्रयागराज संगम कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें