23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: यूपी के इन ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव, कई के रफ्तार होगी तेज, देखें लिस्ट

Indian Railways: बीते कुछ वर्ष से रेलवे की नई समय सारिणी एक अक्तूबर से ही लागू हो रही है. पहले यह एक जुलाई से प्रभावी होती थी. समय सारिणी में इस बार यूपी के कई ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किए गए हैं.

Indian Railways: भारतीय रेलवे की नई समय सारिणी 1 अक्टूबर से प्रभावी हो जाएगी. इस दौरान यूपी की कई ट्रेनों के समय 1 अक्टूबर से बदल दिए गए हैं. इसमें कई ट्रेनों को जोड़ने के साथ पुरानी ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई जाएगी. रेलवे की टाइम टेबल प्रत्येक वर्ष एक अक्तूबर को लागू हो जाती है. इसी क्रम में इस बार भी यह टाइम टेबल लागू की जा रही है. यूपी में नौचंदी एक्सप्रेस का समय रविवार से बदल जाएगा. सहारनपुर-मेरठ सिटी से प्रयागराज संगम आने वाली नौचंदी एक्सप्रेस अब सुबह 9:50 की जगह 6:30 बजे ही प्रयागराज संगम पहुंच जाएगी.

रेलवे की ओर से नई समय सारिणी जारी कर दी गई. प्रयागराज संगम से गाड़ी संख्या 14511 नौचंदी एक्सप्रेस की रवानगी पहले की तरह शाम 5:20 बजे ही होगी. जो अगले दिन सुबह 7:45 बजे मेरठ सिटी एवं 10:40 बजे सहारनपुर पहुंच जाएगी. हालांकि वापसी में गाड़ी संख्या 14512 नौचंदी सहारनपुर से शाम 5:25 की बजाय दोपहर 2:15 बजे चलेगी. वहीं, देवबंद 2:43-2:45 बजे, मुजफ्फरनगर 3:00- 3:05 बजे और मेरठ सिटी शाम 4:35 बजे पहुंचेगी.

मेरठ में इसका ठहराव अब 35 मिनट की जगह सिर्फ पांच मिनट ही रहेगा. मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ, लखनऊ, बछरावां, रायबरेली, लक्ष्मनपुर, ऊंचाहार, कुंडा, फाफामऊ, प्रयाग सुबह 6:08-6.10 बजे होते हुए प्रयागराज संगम सुबह 6:30 बजे पहुंच जाएगी. नौचंदी को इसी वर्ष एलएचबी रेक भी मिल सकता है. एक अक्तूबर से इस ट्रेन का प्राथमिक रखरखाव प्रयागराज संगम में ही होगा. नौचंदी का प्रयागराज आगमन सुबह 9:20 बजे होना प्रस्तावित था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसका समय अब सुबह 6.30 बजे कर दिया गया है.

Also Read: Indian Railways: रेलवे ने बदली ट्रेनों की समय-सारणी, एक अक्टूबर से होगी प्रभावी, देखें पूरी लिस्ट
इन 27 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ी

मुरादाबाद मंडल में 27 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है. लिंक, डबल डेकर, ओखा, देहरादून-इंदौर समेत 22 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के सफर से पांच मिनट से लेकर 55 मिनट तक समय बचेगा. ज्यादा फायदा सूबेदारगंज से चलने वाली लिंक एक्सप्रेस का रहेगा. ट्रेन अब 55 मिनट पहले देहरादून पहुंचेगी. मंडल गजरौला, नजीबाबाद से चलने वाली पांच पैसेंजर ट्रेनों को ट्रैक अपग्रेडेशन के बाद तेजी मिलेगी.

इनका 5 से 20 मिनट तक का समय कम होगा. रेलवे ने 14 जोड़ी ट्रेनों के चलने और पहुंचने (ओरिजिनेटिंग तथा टर्मिनेट) की टाइमिंग में बदलाव किया है. रेलवे ने इस साल चलीं वंदे भारत एक्सप्रेस और हरिद्वार से भावनगर के बीच चलने वाली वीकली ट्रेन को भी इस साल के टाइम टेबल में शामिल किया है.

रेल मंत्रालय ने आम चुनाव को देखते हुए यात्रियों का ज्यादा से ज्यादा राहत देने की तैयारी की है. विद्युतीकरण हो चुके मंडल के रेलवे ट्रैक और डबल लाइन के चलते रनिंग टाइम ज्यादा लेने वाली ट्रेनों की टाइमिंग की स्थिति को सुधारा है. मंडल में देहरादून, योगनगरी से चलने वाली और मुरादाबाद से गुजरने वाली 22 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की टाइमिंग में सुधार किया है.

इनमें प्रमुख सूबेदारगंज से देहरादून जाने वाली लिंक का सफर 55 मिनट कम बचेगा. देहरादून-अमृतसर, देहरादून-लक्ष्मीबाई नगर व देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेनों में 25 मिनट का अंतर आएगा. योगनगरी से कोच्चविली एक्सप्रेस में 10 मिनट, ओखा एक्सप्रेस-15 मिनट, गरीब रथ व पोरबंदर एक्सप्रेस-13-13 मिनट, डबल डेकर-9 मिनट कम लेंगी.

14 जोड़ी ट्रेनों के ओरिजनेट व टर्मिनेशन का समय बदला

रेलवे ने देहरादून-अमृतसर ( 14631) एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनों के चलने में बदलाव किया है. अमृतसर के लिए देहरादून से ट्रेन शाम 7.05 की बजाय 7.30 बजे रवाना होगी. इसी तरह देहरादून- ओखा एक्सप्रेस-19566 में पांच मिनट देरी से चलेगी. देहरादून- उज्जैन उज्जयिनी एक्सप्रेस-14310 व देहरादून-इंदौर(14318) – पांच मिनट देरी से रवाना होगी.

इसी तरह हरिद्वार- दिल्ली पैसेंजर 14304 अब हरिद्वार से रात सवा आठ बजे की बजाय रात 8.20 बजे, ऋषिकेश हरिद्वार – 04362 ट्रेन शाम 7.50 की जगह 7.45, नजीबाबाद – कोटद्वार रात 8.55 की जगह 9.05 चलेगी. नजीबाबाद-कोटद्वार के तीन ट्रेनों के समय में अंतर आया है. मुरादाबाद-बरेली व मुरादाबाद- संभल हातिम सराय पांच-पांच मिनट का अंतर आया है. पर शाहजहांपुर – पीलीभीत सुबह 7 बजे की बजाय 6.40 व वापसी में 5.30 की बजाय छह बजे रवाना होगी.

इन ट्रेनों के पहुंचने के समय में किया गया परिवर्तन

  • 14113 लिंक एक्सप्रेस दोपहर 12.20 देहरादून स्टेशन पर पहुंचेगी.

  • 14309 उज्जियनी एक्सप्रेस शाम 7.20 पर देहरादून स्टेशन पर पहुंचेगी.

  • 14317 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस शाम 7.20 पर देहरादून स्टेशन पर पहुंचेगी.

  • 19566 उत्तरांचल एक्सप्रेस शाम 7.20 पर ओखा स्टेशन पर पहुंचेगी.

  • 15119 वाराणसी- दून एक्सप्रेस सुबह 6.35 पर देहरादून स्टेशन पर पहुंचेगी.

  • 12092 नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 12.40 देहरादून स्टेशन पर पहुंचेगी.

  • 04385 गजरौला नजीबाबाद एक्सप्रेस दोपहर 11.30 पर नजीबाबाद स्टेशन पर पहुंचेगी.

  • 05333 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस सुबह 10.10 मुरादाबाद स्टेशन पर पहुंचेगी.

  • 05334 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस शाम 7.35 पर रामनगर स्टेशन पर पहुंचेगी.

  • 04326 मुरादाबाद- संभल एक्सप्रेस सुबह 9.45 संभल स्टेशन पर पहुंचेगी.

  • 04386 नजीबाबाद-गजरौला एक्सप्रेस रात 8.55 पर गजरौला स्टेशन पर पहुंचेगी.

  • 04393 अलीगढ़-गजरौला एक्सप्रेस दिन 11.30 पर गजरौला स्टेशन पर पहुंचेगी.

इन ट्रेनों में हुआ बदलाव

बता दें कि 14205-06 अयोध्या-दिल्ली का नाम बदलकर अयोध्या एक्सप्रेस कर दिया गया है. वहीं 15073-74 का नया स्टापेज बिलपुर किया गया है. साथ ही कानपुर-काठगोदाम 12209-10 का नया रुट आलमपुर-बरेली-रामपुर कर दिया गया है. वहीं वंदे भारत (22457-58) व भावनगर – हरिद्वार (19272-71) वीकली ट्रेन नए टाइम टेबल जारी किया गया है. वहीं, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश का ट्रेन नंबर 14711-12 की जगह 14815-16 कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें