29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: फॉग सेफ डिवाइस के बावजूद रेलवे कोहरे के आगे फेल, कई ट्रेनें तीन महीने के लिए कैंसिल

फॉग सेफ डिवाइस के बावजूद ट्रेनों का रद्द होना यात्रियों को समझ में नहीं आ रहा है. एक दिसंबर से संभावित कोहरे की वजह से ट्रेनों का निरस्तीकरण शुरू हो गया है. जो ट्रेनें तीन माह के लिए निरस्त हो रही हैं, उसमें मुख्य रूप से प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश हरिद्वार एक्सप्रेस शामिल हैं.

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने जाड़े की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर बड़े पैमाने पर ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है. इसकी वजह कोहरा बताया जा रहा है. शुरुआती कोहरे में ही ट्रेनों के कई घंटे लेट होने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में ट्रेनों का कई महीनों तक संचालन रद्द करने से उनकी मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. शीतलहर में अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए लोग नए साधन तलाशने को मजबूर हैं. ये स्थिति तब है, जब रेलवे फॉग सेफ डिवाइस से लैस होने का दावा करता रहता है. बताया जा रहा है कि जीपीएस आधारित फॉग सेफ डिवाइस को 2010 में पेश किया गया था. रेलवे की ट्रेनें अब पोर्टेबल जीपीएस-आधारित फॉग सेफ डिवाइस से लैस हैं, जो लोकोमोटर पायलट को आगामी स्थलों, सिग्नल क्रॉसिंग और स्टेशनों के बारे में 500 मीटर पहले ही सचेत कर देती हैं. इसके बाद भी ट्रेनों का रद्द होना आम यात्रियों को समझ में नहीं आ रहा है. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि रेलवे के उपकरण मौसम के कारण विलंबित, पुनर्निर्धारित और रद्द होने वाली ट्रेनों की संख्या में कोई बड़ा प्रभाव डालने में सक्षम नहीं है. ऐसे में रेलवे जाड़े में ट्रेनों की गति धीमी करके काम चलाता है या फिर ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया जाता है. कई लोकोपायलट के मुताबिक स्पष्ट दिनों में हम ट्रेनों को स्वीकृत गति से चलाते हैं, जो सामान्य तौर पर लगभग 100 किमी प्रति घंटे होती है. वहीं जब कोहरा होता है, तो 30-35 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति नहीं रखी जाती है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक डिवाइस आपको आने वाले सिग्नल के बारे में तो बताता है. लेकिन, यह नहीं बताता कि सिग्नल हरा है या लाल. इसकी वजह से लोकोमोटिव पायलट को यह पुष्टि करने के लिए ट्रेन भी रोकनी पड़ सकती है कि वे आगे बढ़ सकते हैं या नहीं, जिससे देरी हो सकती है. ऐसे में एहतियात के तौर पर रेलवे ने कई ट्रेनों के फेरे भी घटा दिए हैं. नियमित रूप से चल रही कई ट्रेनें के फेरे कम कर दिए गए हैं, वहीं कई को निरस्त कर दिया गया है.

भारतीय रेलवे के निर्णय के बाद एक दिसंबर से ही संभावित कोहरे की वजह से ट्रेनों का निरस्तीकरण शुरू हो गया है. जो ट्रेनें तीन माह के लिए निरस्त हो रही हैं, उसमें मुख्य रूप से प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश हरिद्वार एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम-चंडीगढ़, प्रयागराज संगम-बरेली, कानपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस प्रमुख रूप से शामिल हैं. इसके अलावा नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के भी रेलवे ने फेरे घटा दिए हैं. नियमित रूप से चल रही यह ट्रेनें अब अगले तीन माह सप्ताह में दो से चार दिन ही चलेंगी. खास बात यह है कि रेल इंजनों में एंटी फॉग डिवाइस लगाने के बावजूद ट्रेनें निरस्त की जा रहीं हैं.

Also Read: Train Cancelled: बरेली जंक्शन पर आज से नहीं आएंगी 26 ट्रेनें, रेलवे ने 90 दिनों के लिए किया रद्द, देखें लिस्ट
प्रयागराज आने वाली यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

14308 बरेली-प्रयागराज संगम- एक दिसंबर से 29 फरवरी 24

14307 प्रयागराज संगम-बरेली – तीन दिसंबर से तीन मार्च 24

12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर – चार दिसंबर से 28 फरवरी 24

12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग – चार दिसंबर से 28 फरवरी 24

14229 प्रयागराज रामबाग-योग नगरी ऋषिकेश – तीन दिसंबर से 29 फरवरी 24

14230 योगनगरी ऋषिकेश – प्रयागराज रामबाग – चार दिसंबर से एक मार्च 24

12873 हटिया -आनंद विहार – चार दिसंबर से 29 फरवरी 24

12874 आनंद विहार -हटिया – पांच दिसंबर से एक मार्च 24

14218 चंडीगढ-प्रयागराज संगम – एक दिसंबर से 29 फरवरी 24

14217 प्रयागराज संगम – चंडीगढ- दो दिसंबर से एक मार्च 24

14006 आनंद विहार.-सीतामढ़ी -एक दिसंबर से 29 फरवरी 24

14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार – तीन दिसंबर से दो मार्च 24

04056 आनंद विहार -बलिया – छह दिसंबर से 28 फरवरी 24

04055 बलिया-आनंद विहार – सात दिसंबर से 29 फरवरी 24

12873 हटिया-आनंद विहार- चार दिसंबर से 29 फरवरी 24

12874 आनंद विहार-हटिया – पांच दिसंबर से एक मार्च 24

22857 संत्रागाछी-आनंद विहार – चार दिसंबर से 26 फरवरी 24

22858 आनंद विहार-संत्रागाछी – पांच दिसंबर से 27 फरवरी 24

22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकाता – एक दिसंबर से 23 फरवरी 24

22197 कोलकाता- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – तीन दिसंबर से 25 फरवरी 24

22441 चित्रकूट धाम-कानपुर – एक दिसंबर से 29 फरवरी 24

22442 कानपुर – चित्रकूट धाम – एक दिसंबर से 29 फरवरी 24

इन ट्रेनों के कम किए गए हैं फेरे

  • 12988 अजमेर-सियालदह

  • 12987 सियालदह-अजमेर

  • 22406 आनंद विहार-भागलपुर

  • 22405 भागलपुर-आनंद विहार

  • 12505 कामाख्या-आनंद विहार

  • 12506 आनंद विहार-कामाख्या

  • 12226 दिल्ली-आजमगढ़

  • 12225 आजमगढ़-दिल्ली

  • 12571 गोरखपुर-आनंद विहार

  • 12572 आनंद विहार-गोरखपुर

  • 12595 गोरखपुर-आनंद विहार

  • 12596 आनंद विहार-गोरखपुर

  • 15025 मऊ-आनंद विहार

  • 15026 आनंद विहार

  • 15159 छपरा–दुर्ग

  • 15160 दुर्ग-छपरा

  • 15083 छपरा–फर्रुखाबाद

  • 15084 फर्रुखाबाद-छपरा

  • 15483 अलीपुर द्वार-दिल्ली

  • 15484 दिल्ली-अलीपुर द्वार

  • 15705 कटिहार-दिल्ली

  • 15706 दिल्ली-कटिहार

  • 15073-15075 सिंगरौली-शक्तिनगर-टनकपुर

  • 15074-15076 टनकपुर-सिंगरौली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें