Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, वंदे भारत और हमसफर समेत 50 ट्रेनें तीन दिन नहीं जाएंगी दिल्ली
यात्रीगण कृपया ध्यान दें. वंदे भारत और हमसफर सहित 50 ट्रेनें दिल्ली नहीं जाएंगी क्योंकि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राजधानी को अभेद्य किले में तब्दील किया जा रहा है. यहां देखें निरस्त और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट.
Indian Railways News: अगर आप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ट्रैवल करने के लिए 8-9-10 सितंबर को योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. वंदे भारत और हमसफर सहित 50 ट्रेनें दिल्ली नहीं जाएंगी क्योंकि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राजधानी को अभेद्य किले में तब्दील किया जा रहा है. यही वजह है कि सुरक्षा कारणों से रेलवे ने दिल्ली-हावड़ा, मुंबई और अन्य रूट पर चलने वाली 50 से अधिक अहम ट्रेनों के स्टेशनों में बदलाव किया है.
दिल्ली के बजाय ट्रेनों को किसी और स्टेशनों पर रोकने की तैयारी है. इसी क्रम में आठ से दस सितंबर की अवधि में प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर, वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दिल्ली नहीं जाएंगी. यह ट्रेनें गाजियाबाद तक ही संचालित होंगी.
गौरतलब है कि इस वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी का मौका भारत को मिला है. इसके लिए दिल्ली में जोर शोर से तैयारियां की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने एडवायजरी जारी की है. रेलवे भी इसे लेकर एहतियात बरत रहा है. नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली आदि से चलने वाली 50 ट्रेनों के स्टेशनों में बदलाव किया गया है. प्रयागराज के रास्ते दिल्ली जाने वाली हमसफर आठ सितंबर को गाजियाबाद तक ही जाएगी.
Keeping in view the security and other important arrangement for prestigious #G20Summit 2023 in Delhi Area, Railways have made 'Train Handling Plan' as under. The Passengers are requested to plan their journey on the dates shown accordingly :- pic.twitter.com/UuGdA7MbwB
— Northern Railway (@RailwayNorthern) September 2, 2023
इसी तरह 12303 पूर्वा एक्सप्रेस आठ, नौ सितंबर, 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो आठ सितंबर, 12309 पटना राजधानी आठ एवं नौ सितंबर, 12559 शिवगंगा एक्सप्रेस आठ एवं नौ सितंबर, 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी नौ सितंबर, 12301 हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस आठ एवं नौ सितंबर, 12423 डिब्रूगढ़ सात एवं आठ सितंबर, 20801 मगध एक्सप्रेस आठ सितंबर एवं नौ सितंबर को गाजियाबाद तक ही जाएगी.
गोमती एक्सप्रेस के भी संचालन में किया गया बदलावइसी तरह 12561 एवं 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस आठ और नौ सितंबर को नई दिल्ली की जगह पुरानी दिल्ली से चलेगी. वहीं, आठ और नौ सितंबर को 12419/12420 गोमती एक्सप्रेस और 14211/14212 आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का हजरत निजामुद्दीन तक ही संचालन होगा.
वहीं, बरेली-नई दिल्ली चलने वाली 14315/14316 इंटरसिटी एक्सप्रेस को आठ, नौ और दस सितंबर को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कानपुर सेंट्रल-आनंद विहार टर्मिनल चलने वाली 14151/14152 एक्सप्रेस को दस सितंबर को रद्द कर दिया गया है.