15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ: टिकट पर नाम बदलाव को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, नहीं लगाने होंगे चक्कर, इन जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ

आरक्षित टिकट पर नाम परिवर्तन को लेकर लखनऊ के आसपास के जनपदों के लोग बेहद परेशान रहते थे. इसके लिए राजपत्रित अधिकारी से नाम परिवर्तन की प्रक्रिया पर मंजूरी लेनी होती है. लेकिन, कई जनपदों में इन अफसरों की तैनाती नहीं है. वहीं रेलवे के नए निर्णय के तहत अब जनपदों में ही ये काम हो सकेगा.

Lucknow: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने उनकी सुविधा के लिए अहम निर्णय किया है. लखनऊ के आसपास के जनपदों के रेल यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा. उन्हें रिजर्वेशन वाले टिकटों पर नाम बदलवाने के लिए अब लखनऊ के चक्कर नहीं लगाने होंगे. रेल यात्री अपने जनपद में ही यह काम करवा सकेंगे. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ये निर्णय किया है.

राजपत्रित अधिकारी की तैनाती नहीं होने से होती थी परेशानी

दरअसल, आरक्षित टिकट पर नाम परिवर्तन को लेकर लखनऊ के आसपास के जनपदों के लोग बेहद परेशान रहते थे. इसके लिए राजपत्रित अधिकारी से नाम परिवर्तन की प्रक्रिया पर मंजूरी लेनी होती है. लेकिन, कई जनपदों में इन अफसरों की तैनाती नहीं है. वहीं रेलवे के निर्णय के तहत अब जिन जगहों पर राजपत्रित अधिकारी नहीं हैं, वहां मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक (सीआरएस) और आरक्षण पर्यवेक्षक प्रभारी (आरएस) भी नाम परिवर्तन करा सकते हैं. इन अधिकारियों को टेलीफोन के जरिए किसी राजपत्रित अधिकारी को मंजूरी भेजनी होगी. इससे लोगों को राहत मिलेगी.

यात्रियों को लखनऊ ​के लगाने पड़ते थे चक्कर

सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के मुताबिक बाराबंकी, सुलतानपुर और अन्य जनपदों के यात्रियों को नाम परिवर्तन के लिए अब तक लखनऊ आना पड़ता था. इससे आने जाने में रुपये खर्च होने के साथ समय भी लगता था. अब यात्री अपने जनपद में ही नाम परिवर्तन करा सकते हैं. रेलवे बोर्ड के नियमों के अनुसार नाम परिवर्तन की अनुमति केवल एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा दी जा सकती है. मंडल स्तर पर ऐसी अनुमति सीनियर डीसीएम, डीसीएम, एसीएम द्वारा की जाती है. इसके अलावा जहां पर एरिया मैनेजर तैनात हैं, वहां पर आरएम, एआरएम के साथ-साथ स्टेशन मैनेजर द्वारा भी अनुमति दी जा सकती है.

Also Read: UP Weather Update: पश्चिमी यूपी में 30-40 किमी की रफ्तार के साथ चलेंगी हवाएं, बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल
रेलवे स्टेशनों पर पता चलेगा मौसम का हाल

वहीं रेलवे के एक अन्य अहम निर्णय के तहत रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों को वायु की गुणवत्ता और मौसम के बारे में जानकारी मिल सकेगी. पूर्वोत्तर रेलवे इसके लिए स्टेशनों पर स्मार्ट पर्यावरण निगरानी प्रणाली स्थापित करेगा. वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर पर्यावरण निगरानी प्रणाली ने काम शुरू कर दिया है. वहीं बरेली के इज्जतनगर रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है.

पहले चरण में यहां काम होगा शुरू

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक सेंसरयुक्त निगरानी प्रणाली से वायु, ध्वनि प्रदूषण और मौसम को लेकर मिलने वाली सूचनाएं डिस्प्ले बोर्ड पर प्रसारित होती रहेंगी. वायु और ध्वनि प्रदूषण अधिक होने पर यह प्रणाली अलर्ट भी करेगी. पहले चरण में मंडल के इज्जतनगर, बरेली सिटी, कासगंज, काशीपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हाथरस स्टेशनों पर काम शुरू किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें