Indian Railways: दिवाली-छठ पर घर जाने वाले यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, इन ट्रेनों में जल्दी बुक करें टिकट
Indian Railways: भारतीय रेलवे की ओर से त्योहारों पर अपने घर जाने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात दी गई है. दशहरा, दिवाली और छठ के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पहले से चलाई जा रहीं चार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया गया है. देखें यहां लिस्ट.
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने दशहरा, दिवाली और छठ को देखते हुए अपने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. त्योहारों पर अपने घर जाने वाले परेशान यात्रियों के लिए ट्रेनों के संचालन में कुछ बदलाव किए हैं. अब यात्रियों को आसानी से ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलेगा, जिससे अपने परिवार के साथ त्यौहारों को मना सकेंगे. साथ ही अपने काम पर वापसी भी कर सकते हैं. दूसरे प्रांत में नौकरी करने वाले लोग त्योहारों पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं. वे कंफर्म टिकट के लिए परेशान हैं.
दरअसल, रेलवे प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन 29 नबम्बर 2023 तक नौ फेरों के लिये बढ़ाया गया है. 09184 मुंबई सेंट्रल-बनारस वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन एक दिसम्बर 2023 तक नौ फेरों के लिये बढ़ाया गया है. 09525 ओखा-नाहरलगुन वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 नबम्बर 2023 तक सात फेरों के लिये बढ़ाया गया है. 09526 नाहरलगुन-ओखा वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन दो दिसम्बर 2023 तक सात फेरों के लिये बढ़ाया गया है. 09417 अहमदाबाद-पटना वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 नबम्बर 2023 तक सात फेरों के लिये बढ़ाया गया है. 09418 पटना-अहमदाबाद वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 नबम्बर 2023 तक सात फेरों के लिये बढ़ाया गया है.
इन ट्रेनें में यात्रियों को मिलेगा टिकट
दशहरा, दिवाली और छठ त्योंहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली ज्यादा भीड़ को देखते हुए पहले से चलाई जा रहीं चार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया गया है. प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 07651 जलना-छपरा वीकली स्पेशल ट्रेन का संचलन 29 नबम्बर 2023 तक और 07652 छपरा-जलना वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन एक दिसम्बर 2023 तक सात फेरों के लिये बढ़ाया गया है. इन गाड़ियों में सेकंड क्लास एसी का एक, थर्ड क्लास एसी के तीन, दस स्लीपर कोच, आठ जनरल कोच और एसएलआर के दो कोच लगाये जाएंगे.
Also Read: UP News: यूपी पुलिस के 1306 मुख्य आरक्षी को मिली एसआई के पद पर पदोन्नति, देखें सूची
हैदराबाद-गोरखपुर में होंगे 22 कोच
इसके अलावा 02575 हैदराबाद-गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन 24 नबम्बर 2023 तक और 02576 गोरखपुर-हैदराबाद वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 नबम्बर 2023 तक आठ फेरों के लिये बढ़ाया गया है. इन गाड़ियों मे पावर कार सह लगेज यान का एक, एलएसएलआरडी का एक, सामान्य द्वितीय श्रेणी और सेकंड क्लास एसी के दो कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे.
Also Read: अब खत्म हुआ किसानों का इंतजार, इस तारीख को आ सकती है PM Kisan की 15वीं किस्त, जानें पूरी डिटेल
गोरखपुर से पटना के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को गोरखपुर से पटना (पाटलिपुत्र) के बीच चलाने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए वाणिज्य विभाग तैयारी में जुट गया है. कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद परिचालन विभाग इसका टाइम टेबल बनाएगा और फिर बोर्ड में मंजूरी के लिए भेजेगा. एनईआर प्रशासन की कोशिश है कि इस साल के अंत तक यह नई सेवा शुरू हो जाए. फिलहाल गोरखपुर से पटना (पाटलिपुत्र ) के लिए दो ट्रेनें हैं. एक लखनऊ गोरखपुर- पाटलिपुत्र और दूसरी गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस दोनों पटना तक पहुंचने में पौने पांच घंटे का समय लेती हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से महज चार घंटे में यह यात्रा हो सकेगी. इसके साथ ही उत्तराखंड में टनकपुर-नई दिल्ली और काठगोदाम से नई दिल्ली रूट भी पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी है.
वंदे भारत ट्रेन के लिए रूट सर्वे जारी
वंदे भारत की टाइमिंग के साथ ही एनईआर के अधिकारी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए रूट तैयार करने में जुट गए हैं. सूत्रों के अनुसार ये वह रूट हो सकते हैं जहां कम दूरी की इंटरसिटी चल रही है.
उत्तराखंड को भी दो वंदे भारत
पटना के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के काठगोदाम से नई दिल्ली और टनकपुर से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है. इन दोनों स्टेशनों से वंदे भारत चल जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी और उन्हें एक हाईस्पीड ट्रेन का तोहफा मिलेगा.
Also Read: PHOTOS: गोरखपुर में मौजूद हैं भूतिया जगहें, सिर्फ तस्वीर देख कांप जाएगी रूह