Lucknow News: उत्तर रेलवे ने फैज़ाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अध्योध्या कैंट किये जाने की आधिकरिक घोषणा कर दी है. उत्तर रेलवे ने मंगलवार देर शाम यह आधिकारिक घोषणा की है. ऐसे में आधिकारिक तौर पर अब फैज़ाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है. स्टेशन के नाम के साथ कोड भी बदल दिया गया है.
Faizabad Junction railway station re-named to Ayodhya Cantt. railway station in Lucknow Division of Northern Railways
— ANI UP (@ANINewsUP) November 2, 2021
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने मीडिया को बताया कि, उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के फैज़ाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया गया है. इसके साथ ही स्टेशन का कोड भी एफडी से बदलकर एवाईसी कर दिया गया है.
वहीं दूसरी ओर फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट होने के बाद बीजेपी विधायक प्रकाश तिवारी ने बांदा का नाम बदलने की मांग की है. बीजेपी विधायक तिवारी ने इस संबंध में सीएम योगी को पत्र लिखा है. विधायक ने कहा है कि बांदा का नाम महर्षि बामदेव के नाम से रखा जाए. चुनावी साल में बीजेपी विधायक के इस मांग से चर्चा तेज है.