22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता अपनाकर कोविड-19 समेत संक्रामक रोगों को नियंत्रित किया जा सकता है : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि स्वच्छता के जरिये केवल कोविड-19 ही नहीं, अपितु संक्रामक रोगों को भी काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि स्वच्छता के जरिये केवल कोविड-19 ही नहीं, अपितु संक्रामक रोगों को भी काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में निगरानी कार्य की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि निगरानी दलों की सक्रियता से संक्रमण को रोका जा सकता है.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि निगरानी दलों के पास इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर तथा सैनेटाइजर अवश्य हो. उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को निरंतर जागरूक किया जाये और उन्हें मास्क के अनिवार्य उपयोग तथा सामाजिक दूरी का पूरी तरह पालन करने के बारे में जानकारी दी जाये.

मुख्यमंत्री योगी ने कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए चिह्नित अस्पतालों और कोविड-19 के मरीजों के लिए चिह्नित नहीं किये गये अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के निर्देश दिये.

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सक समेत सभी चिकित्सा कर्मी मरीजों की पूरी देखभाल करें और सभी चिकित्सकीय संस्थाओं में ऑक्सीजन की उचित व्यवस्था हो. उन्होंने बाढ़ एवं टिड्डी दलों की समस्या से निबटने की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाये जाने के निर्देश दिये.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें