Lucknow: सीएम योगी के आवास के बाहर बम मिलने की सूचना, मौके पर बम निरोधक दस्ता, जांच में फर्जी निकली सूचना
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम आवास के बाहर बम मिलने की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा भी दी गई है.
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी के आवास के बाहर बम मिलने की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा भी दी गई है. मुख्यमंत्री आवास के आसपास के जगहों पर छानबीन जारी है. इसके साथ ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मुख्यालय में बम मिलने की सूचना दी गई थी. यह सूचना फर्जी है.
सीएम आवास पर पुलिस फोर्स अलर्टलखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गए हैं. चप्पे-चप्पे पर छानबीन की जा रही है. पुलिस फोर्स आवास के बाहर अलर्ट कर दिए गए हैं, साथ ही कई थानों की फोर्स भी पहुंची हैं. मौके पर इंटेलिजेंस की टीम भी मौजूद हैं. सूत्रों ने बताया कड़ी छानबीन के बाद अभी कोई बम बरामद नहीं हुआ है.
सीएम योगी के आवास के बाहर बम मिलने की सूचना को अधिकारियों ने फर्जी बताया है. अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने फोन कॉल पर बम की सूचना दी थी .इसके बाद मौके पर एलआईयू टीम पहुंच गई. साथ ही सीएम योगी के आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा कर दी गई है. जगह-जगह पर नजर रखी जा रही है.
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुलिस को बम की कॉल आने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई। कॉल मिलने पर तलाशी ली गई तो यह फर्जी कॉल निकली। pic.twitter.com/4vHd0OQ7UZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2023
पुलिस कंट्रोल रूम पर बम मिलने की सूचना मिली थी. फिलहाल चेकिंग जारी है, लेकिन अभी तक बम बरामद नहीं हुआ है. अब तक की जांच के बाद सूचना फर्जी निकली है. एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में चेकिंग की जा रही है. साथ ही सूचना देने वाले का भी पता लगाया जा रहा है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.