Shri Trivati Nath Mandir Bareilly: शहर के प्रेम नगर में स्थित श्री त्रिवटीनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ की 60 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित है.यहां लोगों की आस्था है कि मन्नते पूरी होती हैं. सावन के महीने में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बड़ी संख्या में शुरू हो जाता है.पहले सोमवार को लेकर मंदिर में बड़ी तेजी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंदिर का इतिहास काफी पुराना बताया जाता है.मंदिर में मौजूद एक श्रद्धालु ने बताया कि यह एक घना जंगल था. जिसमें चारवाहा जानवर चराया करते थे.अचानक दोपहर में सोते समय भगवान भोले शंकर का सपना दिखाई दिया. उन्होंने बताया जहां 3 वृक्ष हैं.उसके बीच में शिवलिंग है.उसने उठने के बाद जमीन की खुदाई कराई, तो वहां शिवलिंग मिला. इसके बाद से ही 3 वृक्षों के बीच शिवलिंग निकलने से त्रिवटीनाथ कहने लगे.यहां सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है.
Advertisement
Sawan Maas 2023: एक पुष्प और एक लोटा जल के बदले भक्तों की मुंह मांगी मुरादें पूरी करते हैं महादेव
Shri Trivati Nath Mandir Bareilly: शहर के प्रेम नगर में स्थित श्री त्रिवटीनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ की 60 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित है. यहां लोगों की आस्था है कि मन्नते पूरी होती हैं. सावन के महीने में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बड़ी संख्या में शुरू हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement