International Yoga Day 2023: कब मनाया गया पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, जानिए इतिहास और थीम

International Yoga Day 2023: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. आइए जानते हैं पहला योग दिवस कब मनाया गया, 21 जून को योग दिवस क्यों मनाया जाता है. योग दिवस का इतिहास और थीम क्या है.

By Shweta Pandey | June 21, 2023 6:33 AM

International Yoga Day 2023: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. 21 जून 2023 को बड़े ही धूमधाम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. आइए जानते हैं पहला योग दिवस कब मनाया गया, 21 जून को योग दिवस क्यों मनाया जाता है. योग दिवस का इतिहास क्या है. थीम क्या है.

पहला योग दिवस कब मनाया गया

पहला योग दिवस 21 जून 2015 को पूरे विश्व में पहली बार मनाया गया. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रस्ताव को अमेरिका द्वारा मंजूरी दी. जिसे बाद हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है.

योग दिवस 21 जून को क्यों मनाया जाता है?

हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं योग दिवस 21 जून को क्या मनाया जाता है. दरअसल 21 तारीख को उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है. जिसे ग्रीष्म संक्रांति कहते हैं. वहीं भारतीय परंपरा के अनुसार ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन होता है. सूर्य दक्षिणायन का समय आध्यात्मिक सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए असरदार है. इस कारण प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का इतिहास

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का इतिहास भारत से शुरू है. योग दिवस को लेकर सबसे पहले पहल भारत की ओर से की गई. सबसे पहले साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत की.

Also Read: सीएम योगी 24 जून को आएंगे मथुरा, बांके बिहारी के करेंगे दर्शन, जानें पूरी डिटेल
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ है. बता दें वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है पूरी धरती ही एक परिवार है. अर्थात सभी लोग अपने स्वास्थ्य के लिए योग करें.

Next Article

Exit mobile version