IPL 2023 LSG vs CSK: लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर है. वह राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का आनंद ले सकेंगे. ये मैच 4 मई के बजाय अब 3 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से होगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 46वां लीग मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच लखनऊ टीम के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इसके लिए 4 मई की तारीख तय की गई थी. वहीं बीते दिनों निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद इस मुकाबले को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं.
इस दिन मतदान होने के मद्देनजर कहा जा रहा था कि मैच बिना दर्शकों के स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. जिला प्रशासन निकाय चुनाव के कारण सुरक्षा-व्यवस्था के लिहाज से इस मुकाबले के लिए तैयार नहीं था. ऐसे में खेल प्रेमी मायूस हो गए थे. उनकी लखनऊ में महेंद्र सिंह धौनी को खेलते हुए देखने की इच्छा थी. वहीं अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तारीख में बदलाव करने का फैसला करते हुए मुकाबला एक दिन पहले 3 मई को कर दिया है.
यूपीसीए के एक पदाधिकारी के मुताबिक पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैच को चार मई की शाम में शिफ्ट करने की बात चल रही थी. लेकिन, इसके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) फ्रेंचाइजी तैयार नहीं हुए. इसके बाद बीसीसीआई ने इस मुकाबले की तारीख बदलने का फैसला किया.
लखनऊ में आईपीएल के अन्य मुकाबले भी होने हैं. लेकिन इनमें चेन्नई के खिलाफ होने वाला मुकाबला बेहद अहम है. क्रिकेट प्रेमियों के बीच महेंद्र सिंह धौनी का बेहद क्रेज है. यूपीसीए के पदाधिकारी के मुताबिक अभी तक खेले गए सभी मैचों में इकाना स्टेडियम की 85-90 प्रतिशत तक सीटें फुल थी. अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मैच में माही के शामिल होने के कारण स्टेडियम के हाउसफुल रहने की उम्मीद है.
राजधानी के इकाना स्टेडियम में पहली बार आईपीएल के मुकाबले खेले जा रहे हैं. अभी यहां चार मैच 22 अप्रैल, एक मई, तीन मई और 16 मई को होने हैं. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के मुताबिक लखनऊ में चार मई को नगर निकाय चुनाव के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मैच की तारीख में बदलाव किया गया है. अब ये मुकाबला इकाना स्टेडियम में ही एक दिन पहले तीन मई को खेला जाएगा.