IPL 2023: सूर्य कुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को इकाना में उमड़ेंगे खेल प्रेमी, लखनऊ की ऐसे की तारीफ
IPL 2023: सूर्य कुमार यादव अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का पासा पलटने के लिए जाने जाते हैं. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेल प्रेमी उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाना चाहेंगे. लखनऊ पहुंचने पर सूर्य कुमार यादव ने यहां की तारीफ खास अंदाज में की.
IPL 2023 LSG vs MI: लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के मुकाबले को लेकर खेल प्रेमियों में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है. इकाना में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम प्ले ऑफ के लिए जीत हासिल करने के लिए मैदान में उतरेंगे. दोनों ही टीमों में अच्छे बल्लेबाजों की कमी नहीं हैं. लेकिन, सभी की निगाहें विस्फोट बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव पर टिकी हैं.
मैच का पासा पलटने में माहिर हैं सूर्य कुमार यादव
सूर्य कुमार यादव अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का पासा पलटने के लिए जाने जाते हैं. मैदान पर हर दिशा में शॉट मारने की कला में माहिर ये खिलाड़ी मैच की दिशा बदलने का दम रखता है. भारत का मिस्टर 360 डिग्री कहलाने वाले सूर्यकुमार यादव जब अपने अनोखे अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तब गेंदबाज़ अपनी लाइन और लेंथ भूल जाता है और विपक्षी टीम के कप्तान को यह समझ नहीं आता कि फील्ड प्लेसमेंट कैसे की जाए. आईपीएल में खेले गए 57वें मुकाबले में सूर्य कुमार यादव ने जिस तरह से मात्र 49 गेंदों में शतक लगाया, उससे उनकी फैन फॉलोइंग में और भी इजाफा हुआ है. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भी खेल प्रेमी उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाना चाहेंगे.
सूर्य कुमार ने ऐसे की लखनऊ की तारीफ
इकाना में मुकाबले से पहले शहर में आने के बाद सूर्य कुमार यादव ने लखनऊ की तारीफ यहां के खास अंदाज में की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुस्कुरा रहे हैं क्योंकि लखनऊ में हैं.’ दरअसल लखनऊ के बारे में आम प्रचलन है, ‘मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं’. सूर्य कुमार ने इस तरह लखनऊवासियों का दिल जीत लिया.
मुस्कुरा रहे हैं क्योंकि लखनऊ में हैं। 🤙 pic.twitter.com/DNOPyNP5CL
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) May 15, 2023
लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए सूर्य पर शिकंजा कसना जरूरी
इस मैच में जीत हासिल करने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को सूर्य पर शिकंजा कसना जरूरी होगा. आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में असफल रहने के बाद सूर्य कुमार यादव ने जिस अंदाज में वापसी की है, उससे उनके खिलाफ खेलने वाली टीम को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है. वह इकाना में लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत की राह में रोड़ा बन सकते हैं. इसलिए लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों का लक्ष्य सूर्य पर शिकंजा कसना जरूर होगा. इसके साथ ही मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स घर के अंतिम मैच में जीत दर्जकर प्ले ऑफ के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेगा.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा टीम के लिए बनाना चाहेंगे बड़ा स्कोर
इसके साथ ही मुंबई इंडियंस यहां पर जीत कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिये उतरेगी. मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा अपनी टीम के लिए यहां बड़ा स्कोर करना चाहेंगे. इकाना स्टेडियम पर खेले गए पहले इंटरनेशनल टी-20 मुकाबले में उन्होंने शतक जड़ा था. कप्तान रोहित शर्मा (12 मैच में 212 रन) का प्रदर्शन भी आईपीएल के इस सत्र में बेहतर ही रहा है.
सूर्य कुमार के फार्म में लौटने से टीम हुई मजबूत
शानदार फार्म में वापस लौटे सूर्य कुमार यादव ने पिछली 5 पारियों में 55 रन (बनाम राजस्थान), 66 रन (बनाम पंजाब), 26 रन (बनाम चेन्नई), 83 रन (बनाम बंगलोर) और नाबाद 103 रन (बनाम गुजरात) का शाानदार स्कोर बनाया. सूर्या की बल्लेबाजी पटरी पर आने से (12 मैच में 479 रन) मुंबई इंडियंस की टीम जीत के ट्रैक पर वापस आ गई है. इसके साथ ही सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (12 मैच में 366 रन) भी मेजबान के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. गेंदबाजी में उत्तर प्रदेश के लेग स्पिनर पीयूष चावला (12 मैच में 19 विकेट) भी फार्म में है.
लखनऊ सुपरजायंट्स विदेशी खिलाड़ियों के भरोसे
लखनऊ सुपरजायंट्स की बात करें तो कप्तान केएल राहुल के चोटिल होने के बाद टीम विदेशी खिलाड़ियों के ही भरोसे है. सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स (12 मैच 361 रन) के साथ डिकॉक को टीम को धमाकेदार शुरुआत देनी होगी, तभी प्लेऑफ की दावेदारी प्रस्तुत की जा सकेगी. मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस (279 रन और पांच विकेट) के अलावा बल्लेबाज निकोलस पूरन (12 मैच में 292 रन) भी मैच जितातने में सक्षम है. हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 64 रन की पारी खेलने वाले प्रेरक मांकड़ पर से भी टीम को काफी उम्मीद हैं. गेंदबाजी में रवि बिश्रोई (12 मैच में 12 विकेट) के अलावा कप्तान क्रुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज आवेश खान को घर में बेहतर प्रदर्शन करना ही होगा. पिच धीमी होने का फायदा अमित मिश्रा को मिल सकता है.
इकाना स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जांयट्स का प्रदर्शन
इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जांयट्स ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की. इसके बाद खेले गए तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं बारिश की वजह एक मैच रद्द होने के कारण अंक बांटने पड़े. ऐसे छह मुकाबलों में मेजबान सिर्फ दो में ही जीत हासिल कर सका है.
लखनऊ सुपर जांयट्स ने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. वहीं इसके बाद उसे गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू से अपने घरेलू मैदान पर ही हार का सामना करना पड़ा. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स का चेन्नई सुपर किंग्स से पिछला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इस बार होम ग्राउंड पर अंतिम मैच में वह जीत के साथ अपना रिकार्ड सुधारना चाहेगी.