21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: लखनऊ सुपर जॉइंट का पहला मैच कल, इस बार चार बातें होंगी खास, जानें लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का शेड्यूल

IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स टीम अपने होम ग्राउंड इकाना में आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मैच दिल्ली कैपिटल के खिलाफ खेलेगी. इकाना स्टेडिएम में सभी मैच शाम साढ़े 7 बजे से खेले जाएंगे.

IPL 2023: आज आईपीएल अपने 16वें साल में प्रवेश कर जाएगा. यूपी के राजधानी लखनऊ में 1 अप्रैल से आईपीएल 2023 मैच खेले जाएंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स टीम अपने होम ग्राउंड इकाना में आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मैच दिल्ली कैपिटल के खिलाफ खेलेगी. इकाना स्टेडिएम में सभी मैच शाम साढ़े 7 बजे से खेले जाएंगे. वहीं, इन दिनों लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं. IPL साल दर साल बदलाव के दौर से गुजरता जा रहा है. इस बार भी इस लीग में कुछ नया होने जा रहा है. पहली बार ऐसा होग कि टॉस से पहले कप्तान अपनी प्लेइंग इलेवन की लिस्ट विपक्षी कप्तान को नहीं देंगे. ऐसा वह टॉस के बाद करेंगे. इसी तरह कुछ और नियम इस बार बदल रहे हैं. जो कि निश्चित तौर पर लीग में नया रंग भरेंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स की खास बातें

IPL की 10 टीमों में से सिर्फ लखनऊ सुपर जायंट्स ही ऐसी है जिसने अपने घरेलू मैदान पर अब तक कोई मैच नहीं खेला है. लखनऊ की टीम ने पिछले सीजन में अपने मैच घर से बाहर ही खेले थे. पहली बार सुपर जायंट्स लखनऊ में सबका स्वागत करेंगे. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मुख्य कोच एंडी फ्लावर अपने टीम के खिलाड़ियों पर न सिर्फ नजर रखे हुए हैं बल्कि लगातार टिप्स दे रहे हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम

केएल राहुल (कप्तान), आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह,युद्धवीर चरक और नवीन उल हक.

Also Read: UP Weather Live: यूपी के सभी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट, पूर्वांचल में तेज बारिश की चेतावनी
यहां जानें लखनऊ सुपर जाइंट्स के 7 मैचों का शेड्यूल

  • 1 अप्रैल- पहला मैच बनाम दिल्ली कैपिटल्स

  • 7 अप्रैल – दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद

  • 15 अप्रैल – तीसरा मैच बनाम पंजाब किंग्स

  • 22 अप्रैल – चौथा मैच बनाम गुजरात टाइटन्स

  • 1 मई – पांचवां मैच बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

  • 4 मई – छठा मैच बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

  • 16 मई – सातवां मैच बनाम मुंबई इंडियंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें