IPL 2023: इकाना स्टेडियम में एक और तीन मई के मैच की टिकट दरों में इजाफा, एमएस धोनी-विराट कोहली को लेकर उत्साह
IPL 2023: आयोजनकर्ताओं के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की उपस्थिति इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेल का रोमांच और बढ़ा देगी. इसके लिए अभी से खेल प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इकाना में 1 मई को LSG का सामना RCB से होगा. इसके बाद जबकि 3 मई को LSG और CSK आमने सामने होंगे.
IPL 2023 LSG vs RCB, CSK vs LSG: राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 1 मई और 3 मई को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबलों की टिकट दरों को करीब तीन गुना तक बढ़ा दिया गया है. इससे पहले जहां टिकट दरों में कमी को लेकर खेल प्रेमी बेहद खुश थे, वहीं अब उन्हें जोर का झटका लगा है. दरअसल आयोजनकर्ताओं को उम्मीद है कि लखनऊ में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की मौजूदगी खेल प्रमियों को बड़ी संख्या में इकाना तक खींचने में सफल होगी, इसलिए टिकट दरों में इजाफा किया गया है.
इकाना में खेल प्रेमियों को होगा रोमांच का अनुभव
आयोजनकर्ताओं के मुताबिक दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की उपस्थिति इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेल का रोमांच और बढ़ा देगी. इसके लिए अभी से खेल प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इकाना में 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. इसके बाद जबकि 3 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगे.
टिकट दरें बढ़ाने के बाद ज्यादा करना होगा खर्च
लखनऊ और चेन्नई के बीच 3 मई को होने वाले मैच का सबसे सस्ता टिकट 349 रुपये की जगह अब 1500 रुपये कर दिया गया है. इसके बाद टिकट की दरें 1650, 2750 और 2800 रुपये रखी गई हैं. वहीं सबसे महंगा टिकट 24000 रुपये का है, जो साउथ कॉरपोरेट बॉक्स-8, नॉर्थ कॉरपोरेट बॉक्स-1 और प्रेसिडेंट गैलरी का है. इसके साथ ही लखनऊ और आरसीबी के बीच 1 मई को होने वाले मैच का सबसे सस्ता टिकट 1250 रुपये का है. इसके बाद टिकट की दरें 2750, 6500 और 7500 रुपये निर्धारित की गई हैं.
Also Read: IPL 2023: इकाना स्टेडियम में 4 मई को नहीं खेला जाएगा LSG vs CSK के बीच मैच! निकाय चुनाव के कारण बदली तारीख
निकाय चुनाव के कारण मैच की तारीख में बदलाव
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच की तारीख में निकाय चुनाव के मद्देनजर बदलाव किया गया. पहले ये मुकाबला 4 मई को होना था, लेकिन फिर इसकी तारीख बदलकर 3 मई कर दी गई. दोनों टीमों के बीच मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से होगा.
इकाना में तीन मुकाबले होना बाकी
आईपीएल के 16वें सीजन का 46वां लीग मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ टीम के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. राजधानी के इकाना स्टेडियम में पहली बार आईपीएल के मुकाबले खेले जा रहे हैं. अभी यहां एक मई, तीन मई और 16 मई को मुकाबला देखने को मिलेगा.