18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी निकाय चुनाव से IPL मैच पर मंडराया संकट, इकाना स्टेडियम में लखनऊ और चेन्नई के बीच होने हैं मुकाबले

प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद इकाना स्टेडियम में चार मई को होने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. आपको बता दें कि इसी दिन प्रदेश में निकाय चुनाव भी है.

लखनऊ : प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद इकाना स्टेडियम में चार मई को होने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. आपको बता दें कि इसी दिन प्रदेश में निकाय चुनाव भी है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए, इस मैच को किसी अन्य शहर में शिफ्ट किया जा सकता है. जिला प्रशासन का कहना है कि चार मई को दिन में मतदान है और दिन में ही मैच भी है, इसलिए हम इस मामले में बीसीसीआई से बात करेंगे. यूपीसीए के एक अधिकारी के मुताबिक, लखनऊ और चेन्नई मैच में अब अधिक दिन नहीं बचे हैं. ऐसे में इतनी जल्दी किसी नए शहर में मैच का आयोजन संभव नहीं है. लिहाजा, बीसीसीआई इस मैच को चेन्नई या किसी अन्य शहर में शिफ्ट कर सकता है.

लखनऊ में कुल पांच मैच प्रस्तावित हैं

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में सात मुकाबले खेलने हैं. इनमें से दो मैच हो चुके हैं. इन दोनों ही मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार जीत दर्ज की है. बोर्ड द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अभी यहां पर पांच मुकाबले और खेले जाने हैं. गौरतलब है कि इस कड़ी में 15 अप्रैल , 22 अप्रैल, 1 मई, 4 मई, और 16 मई को मैच के आयोजन होने हैं. 4 मई को लखनऊ और चेन्नई के बीच दोपहर 3.30 बजे से मैच होना है. ऐसे में चुनाव और मैच के आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी. निकाय चुनाव के चलते प्रदेश की राजधानी में कई जगहों पर बैरीकेडिंग भी रहेगी. इसकी वजह से दर्शकों को स्टेडियम तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. खासकर मैच वाले दिन रूट डायवर्ट किया जा सकता है.

लखनऊ में होने वाली मैच को देखने के लिए दर्शकों में भारी उत्साह

आपको बता दें कि इस दिन लगभग दो हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती हो सकती है. मामला सिर्फ यहीं तक सिमित नहीं होगा. माना जा रहा है कि लखनऊ और चेन्नई के बीच होने वाले इस मैच को देखने के लिए दर्शकों में अभी से भारी उत्साह है. उत्तर प्रदेश के प्रशंसक दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को इकाना स्टेडियम में खेलते देखना चाहते हैं. हालांकि इस खबर से सभी को बड़ा झटका लगेगा और माही को नजदीक से देखने का सपना अधूरा रह जाएगा.

Also Read: IPL 2023, PBKS vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से हराया, शिखर धवन की 99 रनों की पारी बेकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें