आईपीएल मैच: इकाना स्टेडियम में वीआइपी के साथ सुरक्षा गार्डों को नहीं मिलेगी एंट्री

लखनऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का पहला मैच एक अप्रैल से शुरु हो रहा है. इसे लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. मैच के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जहां एक तरफ चप्पे-चप्पे की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2023 8:43 PM

लखनऊ: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का पहला मैच एक अप्रैल से शुरु हो रहा है. इसे लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. मैच के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जहां एक तरफ चप्पे-चप्पे की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी, तो वहीं दूसरी तरफ 3200 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. दर्शकों के वाहनों के लिए 16 पार्किंग बनाई गई हैं. इसमें से 11 पार्किंग स्टेडियम के बाहर व 5 पार्किंग स्टेडियम परिसर के भीतर होंगी. पास व टिकट के आधार पर सुरक्षाकर्मी उचित पार्किंग में दर्शकों को भेजेंगे। इस संबंध में मंगलवार को ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर उपेंद्र कुमार अग्रवाल, डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर, डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल व एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.

स्टेडियम में सुरक्षाकर्मियों को नहीं दिया जाएगा प्रवेश

ज्वॉइंट सीपी ने बताया कि मैच देखने जो भी वीवीआईपी व वीआईपी आएंगे, जिनके साथ सुरक्षाकर्मी होंगे उन सुरक्षाकर्मियों को पार्किंग में रुकना होगा. वीवीआई दर्शकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. उनके साथ आए गनर भीतर स्टैंड में प्रवेश नहीं करेंगे. इसके अलावा किसी भी पुलिसकर्मी को बिना पास के एंट्री नहीं मिलेगी. वहीं मैच का टिकट खरीदने वालों को स्टेडियम और पार्किंग का लिंक भेजा जाएगा. इससे लोग आसानी से अपनी सीट तक पहुंच सकेंगे और मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम से बाहर भी जा सकेंगे.

कुछ यूं की गई है सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. एक स्टेडियम के स्टैंड में. दूसरी स्टेडियम परिसर व तीसरी स्टेडियम के बाहर. इसमें सभी पुलिसकर्मियों को अलग-अलग रंग के कार्ड दिए जाएंगे, जिससे वह वहीं पर रहें जहां पर उनकी ड्यूटी लगाई जाए. पुलिस अफसरों का कहना है कि आम लोगों के लिए शहीद पथ रोजाना की तरह ही खुला रखा जाएगा. अपील की है कि शहीद पथ पर कोई वाहन रोककर सवारी न भरे. जेसीपी ने बताया कि एक प्लान ये भी है कि अगर शहीद पथ पर लोड बढ़ा और जाम जैसे हालात बने तो उसका ट्रैफिक रोका जाएगा, अन्यथा नहीं.

Next Article

Exit mobile version