IPS Transfer: यूपी में दो आईपीएस के तबादले, वैभव कृष्णा बने आजमगढ़ के डीआईजी
यूपी में आईपीएस (IPS Transfer) और आईएसएस के तबादलों का दौर जारी है. लोकसभा चुनाव के बाद यूपी सरकार समीक्षा के बाद लगातार अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर रही है.
लखनऊ: यूपी सरकार ने सोमवार को दो आईपीएस (IPS Transfer) के तबादले किए हैं. आजमगढ़ के आईजी अखिलेश कुमार को आईजी ईओडब्लू (आर्थिक अपराध शाखा) भेजा गया है. उनकी जगह आईपीएस वैभव कृष्णा को डीआईजी आजमगढ़ बनाया गया है. शनिवार को भी यूपी सरकार ने 16 आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया था. इसमें सबसे बड़ा नाम लखनऊ कमिश्नरेट से हटाए गए आईपीएस एसबी शिरोडकर का था. उनकी जगह अमरेंद्र सिंह सेंगर को लखनऊ का कमिश्नर बनाया गया है.