14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC Offers: नए साल पर अंडमान में मनाएं खास जश्न, IRCTC की एयर टूर पैकेज लॉन्च, ऐसे करें फटाफट बुकिंग

IRCTC Offers: आपको खास टूर पैकेज में छह दिन और पांच रात गुजारने का मौका मिलेगा. अगले साल 7 जनवरी से लखनऊ से आपकी जर्नी शुरू होगी और 12 जनवरी को वापस लखनऊ में खत्म होगी.

IRCTC New Year Package: नए साल में भारत के खूबसूरत हॉलीडे डेस्टिनेशंस पर जाना चाहते हैं आपको आईआरसीटीसी का टूर पैकेज ट्राई करना चाहिए. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने लखनऊ से अंडमान के लिए स्पेशल हॉलीडे पैकेज लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है आपको खास टूर पैकेज में छह दिन और पांच रात गुजारने का मौका मिलेगा. अगले साल 7 जनवरी से लखनऊ से आपकी जर्नी शुरू होगी और 12 जनवरी को वापस लखनऊ में खत्म होगी.

इन जगहों पर आपको मिलेगा घूमने का मौका

आईआरसीटीसी के एयर टूर पैकेज में कोलकाता में कालीघाट मंदिर, विक्टोरिया मेमोरियल, पोर्टब्लेयर में सेलुलर जेल और लाइट एंड साउंड शो के अलावा कोरबाइन कोव बिच, नेवल मरीन म्यूजियम, सागरिका इम्पोरियम, हैवलॉक में राधानगर बिच, कालापत्थर बिच और बराटांग आइलैंड में आपको घुमाया जाएगा.

स्पेशल फ्लाइट से ऐसे करेंगे अंडमान की यात्रा

  • लखनऊ से कोलकाता और कोलकाता से पोर्टब्लेयर

  • पोर्टब्लेयर से कोलकाता और कोलकाता से लखनऊ

आईआरसीटीसी के पैकेज में क्या कुछ है खास?

  • एयर टूर पैकेज में जाने-आने की व्यवस्था

  • डीलक्स होटल या रिजॉर्ट में ठहरने की व्यवस्था

  • ब्रेकफास्ट और डिनर (आईआरसीटीसी की तरफ से)

  • दो व्यक्तियों के साथ में होटल में ठहरने पर 51,900 रुपए (प्रति व्यक्ति)

  • तीन व्यक्तियों के साथ में ठहरने पर 48,000 रुपए (प्रति व्यक्ति)

आईआरसीटीसी के पैकेज की कैसे करें बुकिंग?

  • आप भी टूर पैकेज की बुकिंग करना चाहते हैं तो लखनऊ के गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में आईआरसीटीसी कार्यालय में संपर्क करें.

  • आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर भी बुकिंग कर सकते हैं.

आईआरसीटीसी के नंबर्स पर भी बुकिंग संभव

  • लखनऊ: 8287930912

  • वाराणसी: 8595924274 और 8287930939,

  • प्रयागराज: 8287930932 और 7081586383,

  • आगरा: 8595924302

  • कानपुर: 8287930934 और 8287930932,

  • गोरखपुर: 8595924273 और 8595924297

Also Read: Ayodhya News: अयोध्या में आतंकी हमले की धमकी के बाद हाई अलर्ट, सुरक्षा बढ़ी, 6 दिसंबर को कोई कार्यक्रम नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें