Indian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी, भीड़ को देखते हुए रेलवे ने तेजस ट्रेन के फेरे में की बढ़ोतरी

IRCTC Indian Railways: रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रेल यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुये 82501/82502 लखनऊ से नई दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस को दो अतिरिक्त ट्रिपों के लिये संचालित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2021 9:40 AM

इंडियन रेलवे ने त्योहारी सीजन के बाद भीड़ को देखते हुए लखनऊ-दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस ट्रेन के फेरे में बढ़ोतरी की है. रेलवे ने 8-9 दिसंबर को तेजस एक्सप्रेस के दो ट्रिप चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय और ठहराव पर ही चलाई जाएगी. यात्री आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर जाकर अपना टिकट कटवा सकते हैं.

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रेल यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुये 82501/82502 लखनऊ से नई दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस को दो अतिरिक्त ट्रिपों के लिये संचालित किया जायेगा. यह तेजस एक्सप्रेस 08 व 09 दिसम्बर 2021 को लखनऊ-नयी दिल्ली से निर्धारित समय और ठहराव पर अतिरिक्त ट्रिपों के लिए चलाई जाएगी.

रेलवे ने आगे बताया कि तेजस के अलावा गोरखपुर से हैदराबाद के बीच संचालित विशेष गाड़ी संख्या 02576/02575 गोरखपुर-हैदराबाद-गोरखपुर का संचालन चार अतिरिक्त ट्रिपों के लिये किया जायेगा. ये ट्रेन 12, 19 व 26 दिसम्बर 2021 एवं 02 जनवरी 2022 को चलाई जाएंगी.

इधर, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में तूफान की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने नई दिल्ली से पुरी जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस, धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस, आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस को आज रद्द कर दिया है. वहीं चार दिसंबर को पुरी-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया है.

Also Read: IRCTC ने Omicron की दहशत के बीच टिकट बुकिंग के नियम बदले, पहले कर लें ये काम

Next Article

Exit mobile version