दिवाली औैर छठ से पहले भारतीय रेलवे ने यूपी के लिए करीब आठ फेस्टिवल ट्रेनों का ऐलान किया है. इनमें लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर, जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनल और नई दिल्ली-सहरसा प्रमुख रूप से है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी दी है.
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक त्योहार में भीड़ को देखते हुए यूपी आने या यूपी के शहरों से होकर गुजरने वाली करीब आठ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है. 05401/05402 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 05, 12, 19 नवम्बर, 2021 दिन शुक्रवार को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 07, 14 एवं 21 नवम्बर, 2021 दिन रविवार को चलायी जायेगी.
वहीं 09632/09631आनन्द विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी का संचालन आनन्द विहार टर्मिनल से 01 नवम्बर, 2021 को तथा जोगबनी से 03 नवम्बर, 2021 को 01 किया जायेगा, जबकि 01692/01691 आनन्द विहार टर्मिनल-दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर, आनन्द विहार टर्मिनल एवं दरभंगा से 01 नवम्बर, 2021 को चलाने की अनुमति दी गई है.
इसके अलावा इन ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.
-09634/09633 दिल्ली-कटिहार-दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचालन दिल्ली से 01 नवम्बर, 2021 को तथा कटिहार से 02 नवम्बर, 2021 को एक फेरे के लिए किया जाएगा.
– 09636/09635 दिल्ली-कटिहार-दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचालन दिल्ली से 02 नवम्बर, 2021 को तथा कटिहार से 03 नवम्बर, 2021 को एक फेर के लिए किया जाएगा. रेलवे ने बताया कि इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.
बता दें कि दिवाली और छठ से पहले कई ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है. वहीं कई ट्रेनें रिग्रेट हो गई है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में रेलवे कई और ट्रेनों का परिचालन शुरू कर सकती है.