लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद बोर्ड ने पूर्व मध्यमा (हाई स्कूल )और उत्तर मध्यमा ( इंटर) स्तर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इसमें कुल 57153 छात्र – छात्राएं पास हुए हैं. पूर्व मध्यमा में बलिया के आदित्य सिंह ने 92.50 फीसदी व उत्तर मध्यमा में चंदौली के इरफान ने 82.71 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा भगवती सिंह व परिषद के सचिव राधा कृष्ण तिवारी ने बुधवार को परीक्षा परिणाम जारी किया. उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 23 फरवरी 2023 से प्रारम्भ होकर 20 मार्च 2023 को समाप्त हुईं थी. मूल्यांकन कार्य 28 मार्च 2023 से 08 अप्रैल 2023 तक चला था.
श्री संपूर्णानंद संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रभुपुर चंदौली के छात्र इरफान ने उच्च मध्यमा ( इंटर) में प्रदेश में सबसे अधिक 82.71 फीसदी अंक लाकर टॉपर में अपना नाम दर्ज कराया है. सीमांत किसान सलाउद्दीन के इकलौते बेटे इरफान की इच्छा संस्कृत में उच्चतम शिक्षा हासिल करना है. वह संस्कृत के विद्वान बनना चाहते हैं. पिता सलाउद्दीन ने ‘प्रभात खबर’ को फोन पर बताया कि उनके एक ही बेटा है. संस्कृत में उसकी बड़ी रुचि है. वह बड़ा होकर संस्कृत का विद्वान (शिक्षक ) बनना चाहता है. अब वह शास्त्री -आचार्य की पढ़ाई करेगा. सलाउद्दीन ने कहा कि उनके बेटे ने प्रदेश में उनका नाम किया है. इस बात का उनको फख्र है.
पूर्व मध्यमा (कक्षा 9) में 21313 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 17428 परीक्षार्थी तथा पूर्व मध्यमा (कक्षा 10) में 15874 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 14332 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए. उत्तर मध्यमा (कक्षा 11) में 13620 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 11579 परीक्षार्थी तथा उत्तर मध्यमा (कक्षा 12) में 13738 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 12243 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, उप्र का वर्ष 2023 की पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक की परीक्षाओं का परिणाम संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा भगवती सिंह एवं उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद सचिव आर के तिवारी तथा उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद सदस्य जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, संस्कृत भवन, 2 शाहमीना रोड, लखनऊ के कार्यालय से घोषित किया गया.