17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या अमेठी में फिर राहुल बनाम स्मृति ? दो नेताओं के दिवाली उपहारों से 2024 में दोबारा मुकाबले की अटकलें तेज

स्थानीय बीजेपी नेताओं ने बताया कि स्मृति ईरानी की ओर से करीब 1 लाख घरों में उपहार बांटे गए. इन उपहारों में किसी के लिए साड़ियाँ, मिठाइयाँ, तो किसी के लिए खाने का पुलाव और मोबाइल फ़ोन शामिल थे. उपहार स्मृति ईरानी की तस्वीरों वाले बैग में दिए गए.

लखनऊ: अमेठी फिर से लाखों के सवाल से सुर्खियों में है यह सवाल है कि क्या यहां फिर से राहुल गांधी बनाम स्मृति ईरानी का मुकाबला देखने को मिलेगा? 2019 के लोकसभा चुनाव में यह सबसे ज्यादा उत्सुकता से देखा जाने वाला मुकाबला था. अगले आम चुनाव में कुछ महीने बाकी हैं ऐसे में अमेठी में फिर से सवाल उठना लाजिमी है. इस दिवाली पर अटकलें लगाई गईं कि मौजूदा भाजपा सांसद ईरानी को फिर से गांधी परिवार के किसी सदस्य का सामना करना पड़ सकता है. और जिस चीज़ ने इस अटकल को जन्म दिया वह था अमेठी के लोगों के लिए दिवाली का तोहफा. 2019 में राहुल गांधी के स्मृति ईरानी से हारने के बाद से न तो राहुल और न ही उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी में सक्रिय हैं. लेकिन इस दिवाली से ठीक पहले, दोनों कांग्रेस नेताओं की तस्वीरों वाले उपहार बैग पार्टी समर्थकों को वितरित किए गए थे. उपहार बैग में दिवाली के लिए बिना सिले कपड़े, पूजा सामग्री, मिठाइयाँ और दीये थे. अमेठी में एक कांग्रेस नेता के अनुसार, जिले में गांधी भाई-बहनों द्वारा 5,000 ऐसे उपहार बैग वितरित किए गए थे. वहीं स्मृति ईरानी ने भी अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को तोहफे बांटे.स्थानीय बीजेपी नेताओं ने बताया कि स्मृति ईरानी की ओर से करीब 1 लाख घरों में उपहार बांटे गए. इन उपहारों में किसी के लिए साड़ियाँ, मिठाइयाँ, तो किसी के लिए खाने का पुलाव और मोबाइल फ़ोन शामिल थे. उपहार स्मृति ईरानी की तस्वीरों वाले बैग में दिए गए.

Also Read: Amethi Lok Sabha Chunav: अमेठी में स्मृति से फिर टक्कर की आधारशिला रख रहे राहुल और प्रियंका के उपहार
स्मृति ईरानी ने 1 लाख परिवारों तक पहुंचाए उपहार, 300 स्मार्टफोन बांटे

बीजेपी नेताओं ने बताया कि स्मृति ईरानी की ओर से युवाओं को करीब 300 स्मार्टफोन भी बांटे गए हैं, खासकर जिले में पार्टी की सोशल मीडिया टीम से जुड़े लोगों को. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अमेठी में भाजपा नेता चंद्रमौली का कहना है कि “ स्मृति जी हर साल अमेठी के लोगों को उपहार बांटती हैं. यह कोई नई बात नहीं है. इस साल, हम साड़ियों, मिठाइयों और अन्य उपहारों के साथ 1 लाख परिवारों तक पहुंचे हैं, ”भाजपा नेता ने कहा, “हालांकि, कांग्रेस के लिए, यह (उपहारों का वितरण) केवल हमारी कार्रवाई की प्रतिक्रिया है और कुछ नहीं.” आरोप को खारिज करते हुए कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने कहा, ‘राहुल और प्रियंका हर त्योहार में अमेठी के लोगों को याद करते हैं और हर त्योहार पर उन्हें उपहार भेजते हैं. इस बार, इसे आगामी लोकसभा चुनावों के कारण ही उजागर किया गया है.उन्होंने कहा, ”यह स्मृति ईरानी और उनकी टीम है, जो साढ़े चार साल बाद अचानक सक्रिय हो गई है.”

Also Read: Lok Sabha 2024 : पलटी मार सकते हैं OP राजभर, UP कैबिनेट के विस्तार के बाद सही निर्णय लेंगे सुभासपा अध्यक्ष
राहुल के दोबारा अमेठी से चुनाव लड़ने की आधिकारिक पुष्टि नहीं

हालांकि राहुल गांधी के दोबारा अमेठी से चुनाव लड़ने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के साथ-साथ अन्य नेताओं ने बार-बार राहुल के उस क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात की है, जो कभी गांधी परिवार का गढ़ था.पूर्व एमएलसी सिंह ने कहा, “राहुल गांधी का पांच साल का वनवास 2024 में खत्म हो रहा है और इस बार क्षेत्र के वास्तविक विकास के लिए अमेठी के लोग राहुल और प्रियंका गांधी को वापस अमेठी लाने की तैयारी कर रहे हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें