Loading election data...

School Reopen Latest News : क्या एक जुलाई से खुलेंगे स्कूल, बच्चों का स्कूल जाना कितना होगा सुरक्षित?

School Reopen Latest News : देश में कोरोना की दूसरी लहर पर लगाम कस गयी है और पूरे देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश भी अब अनलॉक की ओर बढ़ चुका है. प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम जोर-शोर से जारी है और पूरे प्रदेश से कोरोना कर्फ्यू हट चुका है,ऐसे में स्कूल स्टूडेंट्‌स यह जानना चाहते हैं कि स्कूल कब से खुलेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2021 10:23 PM

School Reopen Latest News : देश में कोरोना की दूसरी लहर पर लगाम कस गयी है और पूरे देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश भी अब अनलॉक की ओर बढ़ चुका है. प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम जोर-शोर से जारी है और पूरे प्रदेश से कोरोना कर्फ्यू हट चुका है,ऐसे में स्कूल स्टूडेंट्‌स यह जानना चाहते हैं कि स्कूल कब से खुलेंगे.

ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने 30 जून तक के लिए सभी स्कूलों को बंद कर दिया था. ऐसे में सवाल यह है कि क्या एक जुलाई से उत्तर प्रदेश में स्कूल खुल जायेंगे? अगर स्कूल खुलेंगे भी तो क्या बच्चों का जाना अनिवार्य होगा? क्या पिछली बार की तरह ही बच्चों को अभिभावकों से अनुमति लेकर अपनी इच्छा से स्कूल जाने की अनुमति होगी?

एक जुलाई से बच्चों के लिए नहीं खुलेंगे स्कूल

इन तमाम सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश के शिक्षा विभाग के अधिकारी पीएन सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रदेश में स्कूल एक जुलाई से खुल तो सकते हैं, लेकिन अभी बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जायेगा. हां टीचर्स को स्कूल बुलाया जा सकता है. 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के निर्धारण में ये टीचर्स अपनी भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि स्कूल खुलने को लेकर अभी कोई आदेश सरकार की तरफ से नहीं आया है. सरकार के आदेश पर ही स्कूल 30 जून तक के लिए बंद हुए हैं और उनके आदेश पर ही आगे खुलेंगे.

यूपी में कम हुए हैं कोरोना के केस

गौरतलब है कि प्रदेश में अब कोरोना के मामल पांच सौ से भी नीचे आने लगे हैं साथ ही मृत्युदर भी घटी है. सरकार ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम को भी काफी बढ़ाया है. बावजूद इसको हर अभिभावक के मन में कोरोना के थर्ड वेब का डर है, जिसके बारे में बार-बार यह कहा जा रहा है कि यह बच्चों को संक्रमित कर सकता है.

Also Read: 15 जून से आमलोगों के लिए उपलब्ध होगा Sputnik V कोरोना वैक्सीन , जानें कहां और किस कीमत पर मिलेगा
कोरोना प्रोटोकॉल होगा जरूरी

अगर प्रदेश में या देश के किसी भी राज्य में स्कूल खुलेंगे तो बच्चों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही स्कूल बुलाया जायेगा, जैसा कि कोरोना की पहली लहर के बाद हुआ था. सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन और मास्क अनिवार्य होगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version