झांसी कैंट और बबीना रेलवे स्टेशन पर थी ISI की निगाह, गोंडा से गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस ने किया बड़ा खुलासा

गोंडा में आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में जिस रईस की गिरफ्तारी हुई थी. उसने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई झांसी और बबीना में एक बड़े मिशन को अंजाम देने की तैयारी कर रही थी.

By Sandeep kumar | July 21, 2023 1:50 PM

Lucknow : आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में गोंडा से जिस रईस की गिरफ्तारी हुई थी. उसने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई झांसी और बबीना में एक बड़े मिशन को अंजाम देने की तैयारी कर रही थी. बबीना और झांसी से जुड़ी सूचनाएं, फोटो और वीडियो जुटाने के लिए पहले उसने मई में अपने दोस्त अरशद हुसैन को भेजा था. बबीना और झांसी के अलावा रईस ने यूपी के अन्य सैन्य ठिकानों के बारे में भी आईएसआई को जानकारियां भेजी हैं.

एटीएस फारेंसिक के जरिए उसके फोन का डेटा रिट्रीव करने की कोशिश कर रही है. रईस ने बताया कि उसने अपने हैंडलर से पूछा था कि वह बबीना और झांसी की ही सूचनाएं क्यों चाह रहा है? हैंडलर ने उसे जवाब दिया था कि बबीना और झांसी में हमारा खुफिया मिशन है. हमें भारत की सरकार को स्थिर कर अपने मंसूबों को अंजाम देना है.

शादी के 10 दिन बाद आया था हैंडलर का फोन

रईस के मुताबिक 15 मई 2023 को उसकी शादी हुई थी. इसके 10 दिन बाद उसके हैंडलर हुसैन का फोन आया और झांसी होकर बबीना जाने के लिए कहा गया. वहां जाकर कैंट, फौजियों और आर्मी की गाड़ियों की फोटो व वीडियो बनाकर वाट्सएप करना था. यह भी पता करने को कहा कि मिलिट्री का समान किन गाड़ियों में आता है.

शादी के चलते रईस ने अरशद को इस काम के लिए भेजा था. अरशद ने बबीना कैंट एरिया, झांसी रेलवे स्टेशन और अन्य ठिकानों की फोटो रईस को वाट्सएप की थी, जिसे रईस ने हुसैन को भेज दी थी. इसके लिए ISI ने 15 हजार रुपये रईस के साथी सलमान को भिजवाए थे. सलमान ने 14400 रुपये रईस के खाते में डलवा दिए थे. इसमें 5000 रुपये अरशद को मिले थे.

दोबारा भेजा रईस को

आईएसआई ने कुछ दिन पहले रईस को फिर झांसी जाने को कहा था. इस बार रईस खुद गया. उसने कैंट के संवेदनशील स्थानों, बबीना और झांसी रेलवे स्टेशन के फोटो व वीडियो बनाकर भेजे. आर्मी का सामान लाने वाले वाहनों की भी जानकारियां दीं. इस काम के लिए उसे 10 हजार रुपये मिले. एटीएस को रईस के मोबाइल से झांसी- बबीना रेलवे स्टेशन, डिफेंस लैंड और आते-जाते आर्मी जवानों के फोटो मिले हैं.

वहीं, एटीएस को रईस ने बताया कि जब वह मुंबई में नौकरी करता था तो उसकी मुलाकात सैयद अरमान से हुई थी. अरमान ने जब उसे जासूसी के लिए राजी कर लिया तो सबसे पहले उसे मेहराज ने कॉल किया. इसके बाद हुसैन ने उसे कॉल की. फिर हुसैन ने कहा कि दानिश तुमसे बात करेंगे. इस तरह तीन हैंडलर ने रईस को हैंडल किया.

यूपी एटीएस ने गोंडा से रईस किया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने रविवार गोंडा से रईस की गिरफ्तारी की थी. आरोप है कि रईस पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था. लखनऊ में एटीएस हेडक्वार्टर पर पूछताछ के बाद रईस की गिरफ्तारी की गई थी. खुलासा हुआ कि मुंबई में अरमान नाम के युवक ने रईस ने पाकिस्तानी एजेंट से बात कराई थी.

आरोपी ने देश की सुरक्षा से जुड़ी इन्फॉर्मेशन पाकिस्तानी एजेंट को दे रहा था. आईएसआई से जुड़े संदिग्ध आतंकी के दो साथियों की गिरफ्तारी के लिए ATS मुंबई रवाना हो गई है. इससे पहले, 2 जुलाई को ATS ने गोंडा से सद्दाम नाम के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया था. सद्दाम धर्म बदलकर आतंकी बना था.

Next Article

Exit mobile version