बलरामपुर : दिल्ली में आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की एक टीम शनिवार को यहां पहुंच कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने सुरक्षा कारणों से पूरे गांव में किसी भी बाहरी लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी है और किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है.
Balrampur: Visuals from Badhya Bhaisahi village of Utraula, the native village of ISIS operative Abu Yusuf who was arrested in Delhi last night. pic.twitter.com/xxlZ6Fxzqm
— ANI UP (@ANINewsUP) August 22, 2020
पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि दिल्ली में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अबु यूसुफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के बढ़या भकसाई गांव का निवासी है. सूत्रों के मुताबिक करीब आठ वर्ष पूर्व मुम्बई में प्लास्टर आफ पेरिस का काम करता था, लेकिन चोट लग जाने के बाद अपने गांव चला आया और उसने करीब चार वर्ष पहले हासिमपारा बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान खोल ली.
भाषा के सूत्रों का कहना है कि दो दिन पहले रिश्तेदार का इलाज कराने लखनऊ जाने का हवाला देकर युसूफ घर से निकला था जिसे शुक्रवार को दिल्ली पुलिस द्वारा विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए संदिग्ध आतंकी की पृष्ठभूमि का पता लगाने के लिये एटीएस की टीम बलरामपुर पहुंची. एटीएस की टीम शनिवार को सुबह संदिग्ध के गांव पहुंची और उसने कई लोगों से पूछताछ की पुलिस की जांच अभी भी जारी है.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली के रिज रोड इलाके से आईएसआईएस के एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से आईईडी विस्फोटक बरामद किए हैं. यह गिरफ्तारी शुक्रवार रात को मुठभेड़ के बाद हुई है.
Upload By Samir Kumar