लखनऊ-नोएडा सहित कई शहरों में आईटी की छापेमारी, रियल एस्टेट की ये कंपनियां निशाने पर, जानें पूरा मामला

लखनऊ में इनकम टैक्स की टीमों ने बुधवार को रियल एस्टेट कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस कार्रवाई से हड़कंप का माहौल रहा. कहा जा रहा है कि आईटी की टीमों को इनमें अवैध तरीके से धन खपाने की जानकारी मिली थी. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है.

By Sanjay Singh | June 7, 2023 2:42 PM

Lucknow News: राजधानी लखनऊ सहित देश के कई हिस्सों में बुधवार को आयकर विभाग की टीमों ने छापेमारी की. ये छापेमारी पिनटेल, अमरावी और एक्सेला बिल्डर के ठिकानों पर की गई. आयर विभाग की अलग अलग टीमों ने एक साथ लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और नोएडा में छापेमारी की गहन छानबीन की.

लखनऊ में इनकम टैक्स की इस छापेमारी से संबंधित कंपनियों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली. इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने कई दस्तावेजों को खंगाला. सूत्रों के मुताबिक कई वरिष्ठ नौकरशाहों ने इन कंपनियों के जरिए अपनी काली कमाई को रियल एस्टेट के कारोबार में खपाने का काम किया है. इसकी जानकारी आयकर विभाग को मिली है. इसकी गहन जांच पड़ताल की जा रही है.

बिल्डर पांडेय ब्रदर्स के घर में इनकम टैक्स ने छानबीन की. गोमती नगर में बिल्डर पांडेय ब्रदर्स के घर पर छापेमारी के दौरान कई दस्तावेजों को खंगाला गया. घर के साथ ऑफिस और अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की गई.

Also Read: कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में बढ़ेंगे नौ नए थाने, शासन को भेजा गया प्रस्ताव, जल्द मिल सकती है मंजूरी

लखनऊ में अमरावती ग्रुप के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं. इसके अलावा ऑटो मूवर्स वाले तलवार ब्रदर्स के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. लखनऊ में इनकम टैक्स की टीम ने बिल्डर एवं ऑटोमोबाइल्स कारोबारी के कुल 36 ठिकानों पर छापामारी करके जांच शुरू की है. इनमें बिल्डर के 25 और ऑटोमोबाइल्स कारोबारी के 11 ठिकानों में आवास, कारोबार स्थल, शोरूम शामिल हैं.

रियल एस्टेट कंपनी अमरावती के रवि पांडेय एवं रजनीकांत मिश्रा के गोमतीनगर विपुलखंड स्थित आवास, सुलतानपुर रोड स्थित प्रोजेक्ट स्थल और निरालानगर में अमरावती कंपनी के कार्यालय आदि में जांच की गई. आयकर अफसरों की एक टीम ने वृंदावन कॉलोनी में अमरावती कंपनी के सिलसिले में जमीनों की खरीद फरोख्त के दस्तावेजों को भी खंगाला.

इनकम टैक्स की टीम ने ऑटोमोबाइल्स कंपनी ऑटोमूवर्स के मुखिया मंजीत सिंह तलवार और संजीत सिंह तलवार के निरालानगर स्थित आवास पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. इसके अलावा फैजाबाद रोड सहित कई अन्य शोरूम पर भी सघन पूछताछ की गई.

Next Article

Exit mobile version