Loading election data...

UP Mission Rojgar: ITI प्रशिक्षित हैं, बेरोजगार भी, 6-7 अप्रैल को मिलेगा नौकरी पाने का मौका

टाटा मोटर्स लिमिटेड गुजरात इस मेले में प्रतिभाग कर 1000 पदों पर लोगों का चयन करेगी. तकनीकी योग्यता राजकीय आईटीआई (ITI) या निजी आईटीआई (ITI) के व्यवसाय होने चाहिए. आईटीआई अलीगंज के प्लेसमेंट अनुभाग के फोन नंबर 0522-7118462 पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2022 8:27 PM

Lucknow: ITI प्रशिक्षत लोगों के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका आने वाला है. मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) अलीगंज लखनऊ 6 व 7 अप्रैल को कैंपस प्लेसमेंट/रोजगार मेला का आयोजन करेगा. इस मेला में टाटा मोटर्स तकनीकी विशेषज्ञता के अनुसार नौकरी का मौका मुहैया कराएगी.

ITI अलीगंज के प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि रोजगार मेला 6 और 7 अप्रैल 2022 को सुबह 9 बजे से शुरू होगा. इस मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष होनी चाहिए. ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एमए खां ने बताया कि टाटा मोटर्स लिमिटेड गुजरात इस मेले में प्रतिभाग कर 1000 पदों पर लोगों का चयन करेगी. 6 अप्रैल के लिए तकनीकी योग्यता राजकीय आईटीआई (ITI) अथवा निजी आईटीआई (ITI) के व्यवसाय होने चाहिए.

ITI से इलेक्ट्रिशियन, ऑटोमोटिव मैन्यूफैक्चरिंग, सर्टिफिकेट कोर्स ऑफ मशीनिस्ट, टूल्स रूम, डीजल मैकेनिक, ड्राफ्ट्स मैन (मैकेनिकल), इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, जनरल मैकेनिक, इनफॉरमेंशन एंड कम्युनिकेशन टैक्नॉलाजी सिस्टम मैनटेनेंस, इंस्टूमैंट मैकेनिक, मैकेनिस्ट, मैकेनिस्ट (ग्राइंडर) से उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही प्लेसमेंट में शामिल हो सकते हैं.

आईटीआई के ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी ने बताया कि 7 अप्रैल के मेला के लिए तकनीकी योग्यता राजकीय आईटीआई (ITI) अथवा निजी आईटीआई (ITI) के व्यवसाय फिटर, मैनटेनेंस मैकेनिक (कैमिकल प्लांट), मैकेनिक मशीन टूल्स मैनटेनेंस, मैकेनिक मोटर व्हीकल्स, मैकेनिक रेडियो एंड टेलीविजन, मैकेनिक (रेफ्रिजेशन एंड एयर कंडीशन) प्रशिक्षित होना चाहिए.

इसके अलावा पेंटर जनरल, रेफ्रिजेशन एंड एयर कंडीशन टेक्नीशियन, टेक्नीशियन मेक्ट्रोनिक्स, मरीन फिटर, टेक्नीशियन मेडिकल इलेक्ट्रानिक्स, टूल्स एंड डाई मेकर (प्रेस टूल, जिक्स एंड फिक्सर), टर्नर, वायरमैन से उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही प्लेसमेंट मे प्रतिभाग करने के पात्र होंगे.

प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि चयन की प्रक्रिया में 60 नंबर की लिखित परीक्षा होगी जो 70 मिनट की होगी. इस लिखित परीक्षा में 10वीं कक्षा स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे. कैम्पस प्लेसमेंट/रोजगार मेला से संबधित विस्तृत जानकारी के लिए संस्थान के प्लेसमेंट अनुभाग के फोन नंबर 0522-7118462 पर सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version