17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शामली: हरियाणा पुलिस की गिरफ्त से भागने वाला जबरूद्दीन गिरफ्तार, मुठभेड़ में लगी गोली

शामली जिले के केरटू गांव के नागरिकों द्वारा रविवार को ज़बरन छुड़ाए गये 25 हजार रुपये के कुख्यात इनामी अपराधी जबरूद्दीन को सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के शामली जिले के केरटू गांव के नागरिकों द्वारा रविवार को ज़बरन छुड़ाए गये 25 हजार रुपये के कुख्यात इनामी अपराधी जबरूद्दीन को सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपराधी को गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शामली जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओपी सिंह ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि जबरूद्दीन को झिंझाना थाना क्षेत्र में देखा गया तो पुलिस ने उसे घेर लिया. मगर वह पुलिस पर गोलीबारी करने लगा जिसके बाद पुलिस बल द्वारा जवाबी कार्रवाई की गयी, जिसमें जबरूद्दीन गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिंह ने बताया कि पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

पुलिस पर हमला मामले में छह लोग हैं गिरफ्तार

रविवार को शामली जिले के झिंझना थाना क्षेत्र के केरटू गांव में ग्रामीणों के हमले में हरियाणा एसटीएफ के तीन कर्मी घायल हो गए थे और उनकी सर्विस पिस्टल भी लूट ली गई थी. एएसपी ओपी सिंह ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि हरियाणा पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की टीम कुख्यात अपराधी जबरूद्दीन को पकड़ने के लिए गांव गई थी, जिसकी गिरफ्तारी की सूचना पर 25,000 रुपये का इनाम था. मगर ग्रामीणों ने जबरन आरोपी को हरियाणा पुलिस और एसटीएफ के हिरासत से मुक्त करा लिया था.

हरियाणा पुलिस पर गांव वालों ने कर दिया था हमला

आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस केरटू गांव में 25000 हजार के इनामी जबरूद्दीन को हत्या के मामले में गिरफ्तार करने पहुंची थी. सभी पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में थे. बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें गाड़ियों को भी तोड़ दिया और इस दौरान एक पुलिसकर्मी की पिस्टल भी ग्रामीणों ने छीन ली थी.

Also Read: शामली में कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने आई थी हरियाणा STF टीम, ग्रामीणों ने हमला कर लूटे असलहे, 6 गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें