Loading election data...

Jal Jeevan Mission: यूपी ने नल कनेक्शन देने में झारखंड और पश्चिम बंगाल को पछाड़ा, योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि

योगी आदित्यनाथ सरकार को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. यूपी में 5 करोड़ से अधिक लोगों को मिलने लगा घर-घर नल से शुद्ध पेयजल का लाभ. 81 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों तक पहुंचाए नल कनेक्शन. यूपी में मंगलवार तक 81,87,394 ग्रामीण परिवारों तक टैप कनेक्शन पहुंचा दिए गये हैं.

By Amit Yadav | February 21, 2023 7:15 PM

Har Ghar Jal: योगी आदित्यनाथ सरकार ने नल कनेक्शन देने के मामले में झारखंड और पश्चिम बंगाल को पछाड़ दिया है. यूपी सरकार ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 81 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचाने वाले राज्यों में अपनी स्थिति मजबूतकर ली है. सर्वाधिक नल कनेक्शन देने की संख्या में यूपी देश में चौथे नंबर पर पहुंच गया है. जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से लगभग 5 करोड़ से अधिक लोगों को नल से शुद्ध पीने का पानी मिलने लगा है.

हर घर जल योजना से पहुंचाया फायदा

योगी सरकार ने जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना को ग्रामीणों तक पहुंचाने में नई उपलब्धि हासलि की है. यूपी में मंगलवार तक 81,87,394 ग्रामीण परिवारों तक टैप कनेक्शन पहुंचा दिए गये हैं. इससे 4,91,24,364 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं. धानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना से यूपी के 31.1 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक ‘हर घर जल’ पहुंचाने का सपना पूरा हो चुका है.

झारखंड-पश्चिम बंगाल से ज्यादा टैप वाटर सप्लाई

झारखंड में 30.95 और पश्चिम बंगाल में 30.56 ग्रामीण परिवारों तक ही टैप वाटर सप्लाई पहुंची है. यूपी में जहां प्रत्येक दिन 30 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दिये जा रहे हैं. वहीं झारखंड में यह आंकड़ा प्रतिदिन 2,500 और पश्चिम बंगाल में प्रतिदिन 7 हजार ग्रामीण परिवारों तक ही सीमित है.

कुल नल कनेक्शन देने में भी पिछड़े

यूपी से कम आबादी वाले राज्य होने के बावजूद पश्चिम बंगाल और झारखंड कुल नल कनेक्शन देने में भी पीछे छूट गये हैं. 21 फरवरी के आंकड़ों के मुताबिक देश में बिहार 1,59,00,575, महाराष्ट्र 1,07,34,14 और गुजरात 91,18,449 राज्य ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देने में यूपी से आगे हैं.

Next Article

Exit mobile version