24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu News: जम्मू के आंतकी हमले में बलरामपुर के दो बच्चों की मौत, 12 लोग घायल

Jammu News जम्मू की रियासी जिले में श्रद्धालुओं की बस पर हुए हमले में बलरामपुर जिले के दो लोगों की मौत हो गई है. साथ ही कई लोग घायल हैं.

बलरामपुर: जम्मू में शिव खोड़ी (Jammu News) से लौट रही बस पर आतंकियों के हमले में बलरामपुर जिले के दो बच्चों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए हैं. सभी को रियासी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक लोगों के परिवारीजन जम्मू रवाना हो गए हैं. बलरामपुर जिला प्रशासन के दो अधिकारी भी जम्मू भेजे जा रहे हैं.

अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए घायल
बताया जा रहा है कि (Jammu News) बलरामपुर जिले की सदर तहसील के कांदभारी बाजार के रजित राम के 10 वर्षीय बेटे अनुराग वर्मा और इसी गांव की रूबी (15) की मौत आंतकवादी हमले में (Terrorist Attack) हो गई है. गृह विभाग ने जो सूची जारी की है उसमें घायलों के 12 नाम भी हैं. सदर तहसील के मधवाजोत गांव के संतोष कुमार वर्मा (34), दिनेश कुमार वर्मा (35), गीता वर्मा (28), शिवा वर्मा (6) ये चारों लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. इसके अलावा भगवतपुर निवासी ऊषा पांडेय(42), कांदभारी निवासी विमला देवी (50), मैना (20), नरायनपुर गांव के विकास वर्मा (32), उतरौला तहसील की ऊषा देवी (45), काजल वर्मा (16), राजित राम (40), शारदा देवी पत्नी राजित राम (38) हादसे में घायल हुए हैं.

नोएडा और बलरामपुर से जम्मू गए अधिकारी
जिलाधिकारी बलरामपुर (Balrampur News) के अनुसार घायलों को जम्मू (Jammu News) के राजकीय मेडिकल कॉलेज, नारायणी हॉस्पिटल और जिला अस्पताल रियासी में भेजा गया है. रविवार रात को नोएडा से एडीएम गौतमबुद्ध नगर और एसीपी रैंक के अधिकारी को जम्मू भेजा गया है. बलरामपुर से तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह, निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान को जम्मू भेजा गा है. एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. जिसका नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार अनुपम शुक्ला और जिला आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह को बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें