UP Election 2022: जदयू की बीजेपी से नहीं बनी बात, अब अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव

UP Election 2022: यूपी में जदयू की बीजेपी से बात नहीं बन पायी. इसलिए उसने अब अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पहले माना जा रहा था कि बिहार की तरफ यूपी में भी बीजेपी औऱ जदयू साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2022 4:30 PM
an image

UP Election 2022: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) अब उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएगी. जदयू केंद्र में एनडीए की सहयोगी भी है. बिहार में जदयू ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन यूपी में उसकी बीजेपी के साथ बात बन नहीं पायी. इसलिए अब उसने अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

माना जा रहा था कि बिहार की तरह यूपी में भी जदयू और बीजेपी गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर मामला फंस गया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी लखनऊ में 18 जनवरी यानी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान वह चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति का खुलासा करेंगे.

Also Read: UP Chunav 2022: लखनऊ में समोसा बनाने वाले ने बताया यूपी में किसकी बनेगी सरकार, देखें वीडियो

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी केसी त्यागी का कहना है कि जदयू अब अकेले दम पर यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इसके लिए पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा मंगलवार की बैठक के बाद की जायेगी. माना जा रहा है कि जदयू पार्टी प्रत्याशियों की सूची तैयार कर रही है, जिसकी घोषणा जल्द ही की जायेगी.

Also Read: UP Election 2022: वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वाले सामाजिक न्याय के समर्थक नहीं हो सकते: CM योगी

सूत्रों की मानें तो यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए 51 नेताओं ने पांच-पांच हजार रुपये लखनऊ स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में जमा करवाया है. मंगलवार की बैठक में इन सभी के नाम पर भी विचार किया जायेगा.

जदयू की नजर बिहार से सटे यूपी के सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्रों पर है. इसके साथ ही पार्टी सभी समुदायों की भावनाओं और अपने जनाधार को ध्यान में रखते हुए अपना प्रत्याशी घोषित करने की तैयारी कर रही है.

Also Read: UP Election: संजय राउत बोले- अखिलेश यादव से सबकी उम्मीदें, योगी को जिंदा लोग नहीं देंगे वोट, बताई ये वजह

Posted By; Achyut Kumar

Exit mobile version