अतीक अहमद का करीबी इनामी बदमाश जर्रार फतेहपुर में एनकाउंटर में घायल, उमेश पाल हत्याकांड में होगा खुलासा…
पुलिस के मुताबिक जर्रार माफिया डॉन अतीक अहमद का बेहद करीबी है और इस पर 25 हजार का इनाम घोषित है. जर्रार पर प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्यकांड में शामिल अपराधियों की मदद का भी आरोप है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उससे अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.
Lucknow: प्रदेश के फतेहपुर जनपद में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश जर्रार अहमद को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल है. प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के नामजद होने के बाद जर्रार अहमद का नाम चर्चा में आया था. इस मामले को लेकर पिछले दिनों फतेहपुर में सर्च ऑपरेशन के दौरान जर्रार फरार हो गया था. इसके बाद फतेहपुर में उसके भाई के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. वहीं अब अब जर्रार को धर दबोच लिया गया है. उसके पैर में गोली लगी है.
पुलिस के मुताबिक जर्रार माफिया डॉन अतीक अहमद का बेहद करीबी है और इस पर 25 हजार का इनाम घोषित है. जर्रार पर प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्यकांड में शामिल अपराधियों की मदद का भी आरोप है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उससे अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.
फतेहपुर पुलिस के मुताबिक जर्रार की तलाश लगातार चल रही थी. खखरेरू थाना पुलिस और स्वाट टीम प्रथम को जर्रार अहमद की लोकेशन का पता चला. इसके बाद मुठभेड़ के दौरान जर्रार ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जर्रार के दाएं पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जर्रार के पास से एक राइफल, चार कारसूत बरामद हुए हैं. फतेहपुर पुलिस के मुताबिक जर्रार से उमेश पाल हत्याकांड को लेकर भी पूछताछ की जाएगी. इस दौरान कई राज सामने आने की उम्मीद है.
Also Read: सीएम योगी आदित्यनाथ का राहुल गांधी पर हमला, बोले- देश की निंदा करने वाला नहीं कर सकता ‘सत्याग्रह’
उन्होंने बताया कि जर्रार के पिता और दोनों भाइयों पर भी कार्रवाई हुई है. पिछले दिनों जर्रार अहमद के भाई मोहम्मद अहमद ने आत्मसमर्पण किया था. उसके पास से अवैध हथियार बरामद किए गए थे. वह अभी जेल में बंद है. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जर्रार अहमद हिस्ट्रीशीटर है. एनकाउंटर में घायल होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत ठीक है.