15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहराइचः लखनऊ नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को रौंदते हुए जायलो पेड़ से टकराई, 4 की मौत, कई घायल

यूपी के बहराइच से एक बड़ी खबर सामने आई है. जरवल रोड थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां बाइक सवार को कार रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई. हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई. जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बहराइचः उत्तर प्रदेश में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. इस बीच यूपी के बहराइच जिला से एक बड़ी खबर सामने आई है. जरवल रोड थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां बाइक सवार को कार रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई. हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई. जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बहराइच में सड़क हादसा

दरअसल आज यानी गुरुवार को जरवल रोड थाना क्षेत्र में लखनऊ बहराइच मार्ग पर स्थित ओवर ब्रिज के पास से तेज रफ्तार जायलो कार लखनऊ की ओर जा रही थी. सभी सामने से बाइक सवार सामने आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में जायलो बाइक को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है घायलों की हालत गंभीर बनी हुआ है. सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

घटना स्थल पर पहुंचे सीओ

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ कमलेश कुमार सिंह, एसडीएम महेश कुमार कैथल, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह समेत अन्य पहुंच गए. हादसे की जांच की जा रही है.

Also Read: UP के बहराइच में भीषण सड़क हादसा, तिलक समारोह से लौट रहे लोगों को डंपर ने रौंदा, पांच की मौत, कई घायल

एटा और आगरा में भी सड़क हादसा

बता दें गुरुवार को एटा और आगरा जनपद में हुए सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें एटा में चार लोगों की मौत हुई, जबकि दो घायल हो गए. वहीं आगरा में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे जख्मी हो गए.

एटा जनपद में थाना पिलुआ के पास गुरुवार सुबह स्कॉर्पियो कार एक मोटरसाइकिल से टकराने के बाद कबाड़ी की दुकान में घुस गई. कार की गति इतनी तेज थी कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ने जिला अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया. वहीं दो लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें