24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jaunpur News: पत्रकार की हत्या करने वाला एक लाख का इनामी प्रिंस सिंह मुठभेड़ में ढेर

Jaunpur News जौनपुर में पत्रकार की हत्या के आरोपी प्रिंस सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम था.

लखनऊ: जौनपुर (Jaunpur News) के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के आरोपी प्रिंस सिंह को पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान दो लोगों को रोका गया. लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन वो माने नहीं. इस दौरान दारोगा विवके तिवारी के हाथ में गोली लग गई. वहीं कांस्टेबल राम जन्म यादव को भी गोली लगी. लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण वो बच गए. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को कई गोलियां लगी और वो घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मरने वाले बदमाश की पहचान प्रिंस सिंह के रूप में हुई.

प्रिंस सिंह पर थे 37 मुकदमे
एसपी अजय पाल शर्मा के अनुसार प्रिंस सिंह पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव (Jaunpur News) की हत्या में शामिल था. जांच में उसका नाम सामने आया था. प्रिंस पर जौनपुर, आजमगढ़, अयोध्या और मुंबई में 35 से अधिक मुकदमे थे. प्रिंस साल से फरार था. मुठभेड़ के बाद उसके पास दो नाइन एमएम के पिस्टल भी बरामद हुई हैं.

13 मई को हुई थी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या
गौरतलब है कि 13 मई को जौनपुर (Jaunpur News) के सबरहद गांव निवासी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सुबह लगभग 9.30 बजे वो अपने घर से बाजार जा रहे थे, तभी उनको गोली मार दी गई थी. पत्रकार के घरवालों ने पुलिस को बताया था कि आशुतोष श्रीवास्तव ने एक महीने ही शाहगंज पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई थी. इससे पुलिस ने गोतस्कक जमीरुद्दीन को इस हत्याकांड की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि आशुतोष गोतस्करी पर लगातार खबरें लिख रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें