लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लगा दिया है. वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बयान जारी कर कहा कि राजनेताओं को स्थिति सामान्य होने तक एंट्री नहीं दी जाएगी. इसी बीच रालोद के जयंत चौधरी लखीमपुर खीरी पहुंचकर पीड़ित परिवारों से देर रात मुलाकात की है.
जानकारी के अनुसार जयंत चौधरी (jayant chaudhary) को लखनऊ पुलिस हिरासत में लेने की तैयारी कर रही थी, लेकिन चौधरी पुलिस को चकमा देकर वहां से निकल गए. इसके बाद पुलिस ने जयंत चौधरी का गाड़ी घेर लिया, जिसके बाद चौधरी गाड़ी से उतरकर पैदल ही लखीमपुर निकल पड़े. बताया जा रहा है कि 13 घंटे की जद्दोजहद के बाद जयंत चौधरी लखीमपुर खीरी पहुंचे.
किसानों के पास जाने से चौधरी जयंत सिंह को कौन रोक देगा! #ChaudharyJayantSingh #TeamRLD pic.twitter.com/JV78S7uMGU
— TeamRLD (@TeamRLD1) October 4, 2021
मुंह में गमछा बांध कर निकले- जयंत चौधरी पुलिस से बचने के लिए चेहरे को गमछा से पूरी तरह ढंक लिया. वहीं मुख्य रास्ते से जाने की बजार जयंत चौधरी जंगल के रास्ते लखीमपुर के लिए निकल पड़े. इधर, पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात के बाद जयंत चौधरी ने फोटो ट्वीट किया है.
वहीं लखीमपुर खीरी के चौखड़ा गाँव में मृतक लवप्रीत सिंह के परिवार वालों से मिलने के बाद जयंत चौधरी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ’18 साल के युवालवप्रीत सिंह शहीद हो गए. आज उनके परिवार के दर्शन किए. लवप्रीत की दो छोटी बहनें हैं. बहुत बहादुर हैं! उन्होंने मुझे कहा हम अपने माता पिता की सेवा करेंगे.’
तृणमूल कांग्रेस के नेता भी मिले- इधर, तृणमूल कांग्रेस के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने लखीमपुर खीरी के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है. राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव, काकोली घोषके नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है.