14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयश्री बोली- अतीक अहमद और अशरफ ने हमला कर जमीन हड़प ली, बाबा योगी, पीएम मोदी दिला दें इंसाफ

जयश्री उर्फ ​​सूरजकली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंसाफ की मांग की है. जयश्री का कहना है कि उस पर और उसके परिवार पर गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने हमला किया. उसकी जमीन हड़प ली

लखनऊ. माफिया अतीक अहमद के अत्याचारों से तीन दशक से अधिक समय से लड़ रही प्रयागराज के झालवा गांव की रहने वाली जयश्री उर्फ ​​सूरजकली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंसाफ की मांग की है. जयश्री का कहना है कि उस पर और उसके परिवार पर गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने हमला किया. उसकी जमीन हड़प ली.जयश्री कहती हैं कि यह मेरी पुश्तैनी ज़मीन है, मुझे न्याय चाहिए. मुझे बाबा (योगी आदित्यनाथ) और पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है.

सोसायटी के लिए जमीन हड़पने के लिए बल प्रयोग कर रहा था.

जयश्री की झालवा और चक निरातुल में 12 बीघा से अधिक जमीन थी. खेती से बची हुई जमीन पर आम,अमरूद के पेड़ लगे थे. वह याद करते हुए बताती है कि एक बिल्डर ने एक सोसायटी बनाई थी, उस सोसायटी के लिए जमीन हड़पने के लिए बल प्रयोग कर रहा था. जयश्री ने कहा कि एक दिन उन्हें विधायक अतीक ने बुलाया था. मुझे अतीक के यहां बुलाया गया था, मैंने सोचा कि अगर विधायकजी ने बुलाया है तो उन्हें कुछ समाधान, मार्गदर्शन मिलेगा.

जमीन के लिए भाई को दिए बिजली के झटके

जयश्री कहती हैं कि जब वे वहां गयीं तो अतीक ने उनको गाली देना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि आपको मुर्गी की तरह काटा जाएगा. यदि आप चाहते हैं कि आपके बच्चे सुरक्षित रहें, तो बेहतर होगा कि आप जमीन को छोड़ दें. विधायक के पास खड़े उसके गर्गों ने जयश्री के भाई को बिजली के झटके दिए . भाई की मौत और अतीक अहमद के 7 हमलों के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी.

अतीक अहमद और अशरफ ने घर पर किया हमला

उन दिनों को याद करते हुए जयश्री कहती हैं कि एक दिन अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ कार से पहुंचे. भाइयों और उनके गुर्गों ने उसके परिवार पर हमला किया, जिससे उसका बेटा घायल हो गया. रोते हुए बताती हैं कि जान बचाने के लिए वे अपनी पोती के साथ भागी. बाद में उमेश पाल विधायक पूजा पाल के साथ आए, ग्रामीणों और रिश्तेदारों की मदद मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें