9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रेया तिवारी ने पहले ही अटेम्प्ट में IIT Exam में लहराया परचम, Aspirants को दिए ये टिप्स

IIT Exam Result 2021: श्रेया बताती हैं कि कक्षा 9 में ही उन्होंने इंजीनियरिंग की तैयारी का लक्ष्य तय किया था. उन्होंने बताया कि जेईई में सफलता के लिए बेहद जरूरी है कि आप अपनी रणनीति को तैयार करें.

जेईई एडवांस्ड 2021 परीक्षा के नतीजों में राजधानी की बेटी श्रेया तिवारी ने गर्ल्स कैटेगरी में चौथा स्थान हासिल करते हुये लखनऊ शहर में टॉपर बनी हैं. इसी श्रेणी में वह कानपुर जोन की टॉपर भी हैं. उन्हें कुल 257 अंक हासिल हुये हैं. अखिल भारतीय स्तर पर श्रेया को 279वीं रैंक मिली है.

इस सम्बंध में जानकारी देते हुये श्रेया के पिता और लखनऊ में संयुक्त शिक्षा निदेशक के पद पर कार्यरत सुरेंद्र कुमार तिवारी बताते हैं कि श्रेया ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है.

वहीं, श्रेया ने ‘प्रभात ख़बर’ से कहा कि माता-पिता व गुरुजनों के सटीक मार्गदर्शन से उन्होंने यह लक्ष्य हासिल किया है. श्रेया की मां सांत्वना तिवारी भी संयुक्त शिक्षा निदेशक रमसा, कैम्प ऑफिस लखनऊ में कार्यरत हैं. श्रेया ने अपनी नौवीं और दसवीं की पढ़ाई लखनऊ के सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज राजाजीपुरम से पूरी की थी. उसके बाद वह कोटा में जाकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही हैं.

श्रेया के बड़े भाई कौस्तुभ तिवारी भी आईआईटी पटना में पढ़ते हैं. श्रेया तिवारी ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2019 में भी चयनित होकर शहर का मान बढ़ाया था. श्रेया भविष्य में आईआईटी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर देश की सेवा करना चाहती हैं.

श्रेया बताती हैं कि कक्षा 9 में ही उन्होंने इंजीनियरिंग की तैयारी का लक्ष्य तय किया था. उन्होंने बताया कि जेईई में सफलता के लिए बेहद जरूरी है कि आप अपनी रणनीति को तैयार करें. स्कूल, कॉलेज या कोचिंग संस्थान में जो भी चीजें बताई जा रही हैं. उनका पालन करना बेहद जरूरी होता है.

होमवर्क करने में कभी भी लापरवाही नहीं करनी चाहिये. खुद पर भरोसा रखें. यदि असफलता भी हाथ आ रही है तो निराश नहीं होना चाहिये. उन्होंने बताया कि मेरी इस उपलब्धि में माता-पिता के साथ ही गुरूजनों का विशेष योगदान रहा है.

Also Read: Kanpur News: वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप को बढ़ावा देगा IIT कानपुर, टोरंटो बिजनेस सेंटर के साथ की साझेदारी

रिपोर्ट: नीरज तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें