UP JEE Main Topper List 2022: सौमित्र गर्ग ने यूपी में प्राप्त की पहली रैंक, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

UP JEE Main Topper List 2022: जेईई-एडवांस के रिजल्ट में मेरठ के टीपीनगर की गुलमोहर पार्क कॉलोनी के रहने वाले सौमित्र गर्ग ने उत्तर प्रदेश में पहली रैंक प्राप्त की है. सौमित्र गर्ग के पिता व्यापारी हैं. कक्षा 10वीं में सौमित्र के 97.6 प्रतिशत अंक आए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2022 1:48 PM

JEE Main Topper List 2022: एनटीए की ओर से जेईई मेन सेशन टू के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. दोनों सेशन के कंबाइंड रिजल्‍ट में यूपी के मेधावियों का दबदबा कायम रहा. देशभर में 100 परसेंटाइल वाले 24 छात्रों की सूची में यूपी के दो होनहार शामिल हैं. जालौन जिले के कनिष्क शर्मा और मेरठ के सौमित्र गर्ग को 100 परसेंटाइल स्कोर आया है.

जेईई-एडवांस के रिजल्ट में मेरठ के टीपीनगर की गुलमोहर पार्क कॉलोनी के रहने वाले सौमित्र गर्ग ने उत्तर प्रदेश में पहली रैंक प्राप्त की है. सौमित्र गर्ग के पिता व्यापारी हैं. कक्षा 10वीं में सौमित्र के 97.6 प्रतिशत अंक आए थे. सौमित्र के अनुसार इस दौरान वे सोशल प्लेटफार्म से दूर रहे हैं. सौमित्र ने बताया कि उन्होंने सोशल प्लेटफार्म पर कोई एकाउंट नहीं बनाया और ना किसी ग्रुप से कभी जुड़े.

Also Read: Azadi Ka Amrit Mahotsav: रुहेलखंड के इस शेर ने अपनी धरती को ब्रिटिश हुकूमत की गुलामी से रखा था महफूज

लखनऊ के टॉप 10 और उनके स्कोर

  • उत्कर्ष लोहिया – 99.962

  • क्षितिज शर्मा – 99.953

  • देवांश बंसल – 99.941

  • आर्यन वर्मा – 99.892

  • नमन मिश्रा – 99.891

  • सूर्यांश – 99.880

  • आशीष मिश्रा – 99.852

  • अभिज्ञान पांडे – 99.832

  • अयान गुप्ता – 99.831

  • सारा मान – 99.804

  • सहर्ष सक्सेना – 99.792

Next Article

Exit mobile version