JEE Mains Result 2022: जेईई मेन्स में यूपी के इन छात्रों ने रचा इतिहास, हासिल किए 100 में से 100 नंबर
JEE Mains Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई (मेंस) के पहले सत्र का रिजल्ट जारी करने के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है. इसके अनुसार कुल 14 छात्रों ने जेईई मेन्स 2022 में 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं.
JEE Mains Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई (मेंस) के पहले सत्र का रिजल्ट जारी करने के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है. इसके अनुसार कुल 14 छात्रों ने जेईई मेन्स 2022 में 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं. इनमें से एक नाम सौमित्र गर्ग का भी है, जिन्होंने उत्तर प्रदेश से टॉप किया है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले छात्र सौमित्र गर्ग ने अपनी मेहनत से पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है. होनहार सौमित्र ने जेईई मेन परीक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश में टॉप किया है. सौमित्र गर्ग ने 100 में से 100 नंबर लाकर टॉप किया है. टीपीनगर की गुलमोहर पार्क कॉलोनी के रहने वाले सौमित्र के पिता सुधीर गर्ग व्यापारी हैं. परिवार में माता रेखा गर्ग और बड़े भाई सौरभ गर्ग हैं. सौमित्र ने 12वीं के पेपर बागपत रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से दिए हैं.
वहीं टॉपरों में लखनऊ के उत्कर्ष लोहिया ने 99.96 परसेंटाइल हासिल कर राजधानी में पहले स्थान पर काबिज हुए है. लखनऊ के क्षितिज शर्मा ने 99.95 और देवांश बंसल ने 99.94 परसेंटाइल हासिल किया है. वही बेटियों में 99.80 का परसेंटाइल पाकर सारा मन सबसे आगे रही.NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ऑनलाइन मोड में यह एग्जाम कंडक्ट कराता है. बता दें कि इस बार की परीक्षा में लखनऊ के 9 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. बता दें कि जेईई मेन परीक्षा में 8.7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जबकि 7.69 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
आईआईटी जेईई मेंस के रिजल्ट में मेरठ के सौमित्र गर्ग ने 100 परसेंटाइल लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है. बता दें कि JEE मेंस के दूसरे सत्र की परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगी. इसके बाद परसेंटाइल के आधार पर स्टूडेंट्स को JEE एडवांस में बैठने का मौका मिलेगा.